सर्प मुखी रुद्राक्ष के फायदे
अनेक प्रकार के रुद्राक्ष होते हैं और रुद्राक्ष को धारण करने के अपने विशेष फायदे होते हैं जानिए सर्प मुखी रुद्राक्ष के फायदे तथा सर्प दोष किस रुद्राक्ष को धारण करने से दूर होता है ?

सर्प मुखी रुद्राक्ष के फायदे
सर्प मुखी रुद्राक्ष धारण करने के फायदे निम्नानुसार है-
- सर्प मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को सपने में सांप दिखाई देना बंद होता है और व्यक्ति को सांप से किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता है।
- इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातकों के ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा होती है क्योंकि भगवान शिव भी सिर्फ मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं तथा उनके गले में भी स्वयं नाग देवता यानी कि सर्प विराजमान है।
- सर्प मुखी रुद्राक्ष को जिन लोगों को जीव-जतुओं के काटने से डर लगता है ऐसे लोगों को अवश्य धारण करना चाहिए क्योंकि इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद में किसी भी जीव जंतु के काटने का भय नहीं होता है।
- यह भी जानें सर्प मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि
- यह रुद्राक्ष से संबंधित सभी दोषों को दूर करता है तथा सपने के अंदर भी इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद में सर्प दिखाई नहीं देता है।
- उन लोगों को सर्प मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए जो लोग जंगलों के अंदर रहते हैं और जिनकी आजीविका जंगलों के भरोसे ही चलती है क्योंकि उनको अधिकांश रूप से सर्प काटने का भय रहता है।
- कालबेलिया जाति के लोग सर्प मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं क्योंकि उन लोगों का मुख्य पैसा सर्पों को पकड़ना ही है।
- जो लोग भगवान शिव की विशेष कृपा अपने ऊपर करवाना चाहते हैं उन लोगों को इस रुद्राक्ष को अवश्य ही धारण करना चाहिए क्योंकि इसको धारण करने से भगवान शिव सबसे पहले प्रसन्न होते हैं।
- माता पार्वती भी इस रुद्राक्ष को धारण करने से प्रसन्न चित्त होती है और इनके पुत्र गणेश भी इस रुद्राक्ष को धारण करने से ही प्रसन्न होते हैं।
- सर्प मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से व्यवसाय तथा तकनीकी क्षेत्र में फायदा होता है साथ ही वैज्ञानिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी इस रुद्राक्ष को धारण करने से लाभ की प्राप्ति होती है।
- यह रुद्राक्ष न केवल सर्प के भय को दूर करता है बल्कि व्यक्ति के मन को भी प्रबल करता है और हृदय को विचलित होने से रोकता है।