Aath Mukhi Rudraksha Ke Fayde , आठ मुखी रुद्राक्ष के फायदे
जानिए Aath Mukhi Rudraksha Ke Fayde , आठ मुखी रुद्राक्ष के फायदे तथा 8 मुखी रुद्राक्ष कब धारण करना चाहिए और 8 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए से संबंधित जानकारी।
Aath Mukhi Rudraksha Ke Fayde , आठ मुखी रुद्राक्ष के फायदे
ज्योतिष शास्त्र में 8 मुखी रुद्राक्ष को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है। 8 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातकों को गंगा में स्नान करने के सामान पुण्य प्राप्त होता है। रुद्राक्ष को धारण करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती है।
8 मुखी रुद्राक्ष मुख्य रूप से उन लोगों को धारण करना चाहिए जिन पर राहु तथा केतु ग्रह की कुदृष्टि चल रही है क्योंकि यह रुद्राक्ष राहु तथा केतु के दोष से मुक्ति दिलाता है।
जो भी जातक 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करता है उसको कालसर्प दोष उत्पन्न नहीं होता है तथा उस जातक में नई ऊर्जा का संचार होता है और उसकी सोच सदैव सकारात्मक बनी रहती है।
यह भी पढ़ें रुद्राक्ष धारण करने के नियम | Rudraksha Dharan Karne Ke Niyam
8 मुखी रुद्राक्ष उन लोगों को धारण करना चाहिए जो पेट से संबंधित तथा फेफड़ों से संबंधित समस्याओं से ग्रसित है क्योंकि इसे धारण करने से इन सभी समस्याओं का समाधान होता है।
जो जातक लंबे समय से त्वचा रोग तथा नेत्र रोग से ग्रसित है उन लोगों को भी 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए क्योंकि यह रुद्राक्ष इन सब लगों से भी मुक्ति दिलाता है।
8 मुखी रुद्राक्ष 15 तथा 21 वर्ष की आयु के दौरान धारण करना चाहिए क्योंकि इस आयु के दौरान ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस रुद्राक्ष को धारण करना उत्तम होता है।
यह भी पढ़ें असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें | Asli Rudraksh Ki Pehchan Kaise Kare
वैसे किसी भी रुद्राक्ष को धारण करने के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है लेकिन यदि 8 मुखी रुद्राक्ष को महाशिवरात्रि के दिन धारण किया जाता है तो यह अति उत्तम होता है इस दिन इस रुद्राक्ष को धारण करने से इस रुद्राक्ष की शक्तियां और प्रबल हो जाती है।