राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास

Date:

Share post:

राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास

राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के सहयोग से किए गए कार्यों का उल्लेख।

राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास
राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास

राजस्थान में पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास

राजस्थान में राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के द्वारा पर्यटन विकास हेतु किए गए प्रयास निम्नानुसार है-

1. 2008 से 2013 तथा 2015 में जयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार” आयोजित किया गया।

2. नवंबर 2010 में ब्रिटेन में आयोजित “इंटरनेशनल ट्रैवल मार्केट” में राजस्थान की स्टाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।

3. पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को प्राप्त हुए विभिन्न पुरस्कार निम्नानुसार है-

A. मार्च 2010 में राजस्थान को “श्रेष्ठ पर्यटन राज्य” का पुरस्कार प्राप्त हुआ।

B. दिसंबर 2011 में राजस्थान को “काण्डेनाष्ट ट्रैवलर पुरस्कार” प्राप्त हुआ।

C. मार्च 2012 में राजस्थान को श्रेष्ठ पर्यटन का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ इस दौरान प्रथम पुरस्कार आंध्र प्रदेश को प्राप्त हुआ था।

D. जनवरी 2013 में राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार दिया गया।

E. 13 से 15 फरवरी 2014 को “दिल्ली” में आयोजित “टूरिस्ट एंड ट्रैवल फेयर” में राजस्थान के स्टॉल को Best Direction Stall पुरस्कार प्राप्त हुआ।

F. 23 से 24 अगस्त 2014 को “अहमदाबाद” में आयोजित “टूरिस्ट एंड ट्रैवल फेयर” में राजस्थान की स्टाल को Best Direction Stall पुरस्कार प्राप्त हुआ।

G. 29 से 31 अगस्त 2014 को “सूरत” में आयोजित “टूरिस्ट एंड ट्रैवल फेयर” में राजस्थान की स्टाल को Best Direction Stall पुरस्कार प्राप्त हुआ।

H. 5 से 7 सितंबर 2014 को “मुंबई” में आयोजित “टूरिस्ट एंड ट्रैवल फेयर” में राजस्थान की स्टाल को Best Direction Stall पुरस्कार प्राप्त हुआ।

I. 7 से 9 नवंबर 2014 को “जयपुर” में आयोजित “इंडिया ट्रैवल मार्ट” में राजस्थान को Best Tourist Destination Aveyer Award मिला।

J. “हैदराबाद” में आयोजित “इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट” में राजस्थान की स्टाल को प्रथम पुरस्कार मिला।

इस तरह पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान को विभिन्न पुरस्कार प्राप्त हुए इसके बाद राजस्थान ने पर्यटन के क्षेत्र में तीन स्थान की छलांग लगाई।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तक राजस्थान में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव निम्नानुसार है-

1. वर्ष 2011 में राजस्थान के उदयपुर जिले में पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ।

2. वर्ष 2012 में राजस्थान के जैसलमेर जिले में पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ।

3. वर्ष 2014 में राजस्थान के जोधपुर जिले में पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ।

4. वर्ष 2015 में राजस्थान के जयपुर जिले में पतंग महोत्सव का आयोजन हुआ।

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निम्न स्थानों पर रोप वे लगाए गए हैं-

सुंधा माता मंदिर- भीनमाल (जालौर) राजस्थान का पहला रोप वे दिसंबर 2006 में इस मंदिर में लगाया गया।

करणी माता मंदिर- (उदयपुर) राजस्थान का दूसरा रोप वे जून 2008 में इस मंदिर में स्थापित किया गया।

इसके बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही आमेर, सामोद, पुष्कर, माउंट आबू आदि स्थानों पर रोप वे में स्थापित किए गए।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...