सपने में काली तितली देखने का मतलब|अर्थ
सपने में काली तितली देखने का मतलब|अर्थ , सपने में उड़ती हुई काले रंग की तितली देखना , सपने में बहुत सारी काले रंग की तितलियां देखना , सपने में हाथ पर बैठी हुई काले रंग की तितली देखना।
सपने में काली तितली देखने का मतलब|अर्थ
सपने में काली तितली देखना जीवन में नयी शुरुआत होने की और संकेत करता है। जब कोई भी जातक ऐसा सपना देखता है तो अपने पुराने कार्य को छोड़कर के नए कार्य का आरंभ करता है।
इसके अलावा यह सपना इस बात की और भी संकेत करता है कि आपको आने वाले समय में अनेक प्रकार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
सपने में काले रंग की तितली को यदि कोई जातक उड़ता हुआ देखता है तो यह सपना उस जातक को नयी ऊंचाइयों को छूने की ओर संकेत करता है। और जब आप ऐसा सपना देखते हैं तो इस दौरान आपको अपने जीवन की सबसे बड़ी सफलता भी हासिल हो सकती है।
सपने में बहुत सारी काले रंग की तितलियां देखना शुभ सपना माना जाता है जब कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसके द्वारा व्यापार में लगाए गए पैसों में दोगुना वृद्धि होने की संभावना अधिक होती है। यह सपना कार्य में मुनाफा होने की ओर संकेत करता है।
सपने में जब कोई व्यक्ति हाथ पर बैठी हुई काले रंग की तितली देखता है तो यह सपना व्यक्ति के धनवान (अमीर) बनने की ओर संकेत करता है।
लेकिन जब कोई भी जातक अपने सपने में मरी हुई काले रंग की तितली देखता है तो इसे स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है। क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति ऐसा सपना देखता है तो उसको व्यापार , व्यवसाय तथा घरेलू कामकाज में नुकसान होता है तथा उसका तनाव बढ़ जाता है।