सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय

Date:

Share post:

सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय

जब किसी भी जातक की कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा ठीक नहीं होती है तो उस जातक का समय सही नहीं चलता है इसलिए जानिए सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय

सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय
सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय

सूर्य की महादशा और अंतर्दशा के उपाय

सूर्य की महादशा में शनि की अंतर्दशा 11 महिने और 12 दिन की होती है। भगवान सूर्य तथा भगवान शनि को एक दूसरे का शत्रु माना जाता है। इस दशाकाल में जातकों अनेक प्रकार की असफलताएं प्राप्त होती है। और अशुभ फल की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक की जन्म कुंडली के अंदर सबसे प्रभावशाली होती है ग्रह की महादशा क्योंकि ग्रहों की महादशा ही व्यक्ति का जीवन सही तथा गलत दिशा की ओर ले जाना तय करती है।

सूर्य की महादशा से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को लोहे की कटोरी में तेल अर्पण करना चाहिए तथा इस दिल के अंदर अपना मुंह देखना चाहिए।

यह भी जानें सूर्य देव के 108 नाम | Surya Dev Ke 108 Naam

प्रतिदिन भगवान भास्कर यानी कि सूर्य देव को पीतल के पात्र के अंदर जल अर्पण करने से भी सूर्य की महादशा ठीक होती है और जल अर्पण करने वाले जातक को अच्छे फल की प्राप्ति होती है।

ओम सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से भी सूर्य की महादशा ठीक होती है और मंत्र का जाप करने वाले जातक की कुंडली में सूर्य ग्रह की महादशा थी कि स्थिति में बन जाती है।

सूर्य के अंतर्दशा ठीक करने के लिए प्रतिदिन सूर्य के 108 नामों का जाप लगातार तीन महीने तक करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य की अंतर्दशा ठीक हो जाती है।

यह भी जानें मंगल ग्रह के उपाय / mangal grah ke upay

इसके अतिरिक्त सोमवार के दिन भगवान शिव शंकर के मंदिर में धतूरे के पत्ते तथा बेलपत्र के पत्ते भगवान शिव के अर्पण करने से भी सूर्य की अंतर्दशा ठीक होती है और व्यक्ति की कुंडली का दोष भी दूर हो जाता है।

ग्रह की महादशा तथा अंतर्दशा ही व्यक्ति की जन्म कुंडली में सर्वोत्तम होती है इसलिए इसका ठीक होना बहुत ही आवश्यक होता है इसलिए प्रतिदिन ग्रह की दशा को अपनी कुंडली में ठीक करने के लिए भगवान सूर्य देव तथा शनि देव की आराधना करनी चाहिए।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...