सूर्य देव के 108 नाम | Surya Dev Ke 108 Naam
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे सूर्य देव के 108 नाम | Surya Dev Ke 108 Naam तथा सूर्य भगवान के कितने नाम हैं व सूर्य के 12 नाम कौन-कौन से हैं से संबंधित जानकारी।

सूर्य देव के 108 नाम | Surya Dev Ke 108 Naam
सूर्य देव के 108 नामों की सूची निम्नानुसार है-
- सूर्य
- सूरज
- रवि
- भानु
- दिवाकर
- प्रभाकर
- भास्कर
- ॐ मित्राय नमः
- ॐ सूर्याय नमः
- ॐ रवये नमः
- ॐ खगाय नमः
- ॐ भानवे नमः
- ॐ आदित्याय नमः
- ॐ मरिचये नमः
- ॐ हिरण्यगर्भाय नमः
- ॐ पुष्णे नमः
- ॐ अर्काय नमः
- ॐ भास्कराय नमः
- ॐ सवितरे नमः
- ॐ अरुणाय नमः
- ॐ शरण्याय नमः
- ॐ करुणारस सिंधवे नमः
- ॐ असमानबलाय नमः
- ॐ आर्तरक्षाय नमः
- ॐ अखिलागम वेदिने नमः
- ॐ आदिभूताय नमः
- ॐ अच्युताय नमः
- ॐ अखिलज्ञाय नमः
- ॐ इनाय नमः
- ॐ बन्दनीयाय
- ॐ अन्नताय नमः
- ॐ विश्वरूपाय नमः
- ॐ इन्दार्य नमः
- ॐ इज्याय नमः
- ॐ बन्दनीयाय नमः
- ॐ इन्दिरामन्दिराप्राय नमः
- ॐ अखिलागमवेदिन नमः
- ॐ अरुण नमः
- ॐ करुणारससिन्धु नमः
- ॐ शरण्य नमः
- ॐ आदित्य नमः
- ॐ दशदिक्संप्रकाश नमः
- ॐ ब्रह्मण नमः
- ॐ घृणिभृत नमः
- ॐ ऐश्वर्यद नमः
- ॐ असमानबल नमः
- ॐ बृहत् नमः
- ॐ शर्व नमः
- ॐ आर्तरक्षक नमः
- ॐ शौरी नमः
- ॐ सकलजगतांपति नमः
- ॐ हरिदश्वा नमः
- ॐ आदिभूत नमः
- ॐ सौख्यप्रद नमः
- ॐ भक्तवश्य नमः
- ॐ दीप्तमूर्ती नमः
- ॐ जयिन नमः
- ॐ जन्ममृत्युजराव्याधिवर्जित नमः
- ॐ अं सुप्रसन्न नमः
- ॐ ओजस्कर नमः
- ॐ जगदानन्दहेतु नमः
- ॐ श्रीमत् नमः
- ॐ श्रेयस् नमः
- ॐ उग्ररूप नमः
- ॐ वसुप्रद नमः
- ॐ सुशील नमः
- ॐ असुरारी नमः
- ॐ सौख्यदायिन नमः
- ॐ उज्ज्वल नमः
- ॐ उच्चस्थान नमः
- ॐ दीप्तमूर्ती नमः
- ॐ वसु नमः
- ॐ सुवर्चस् नमः
- ॐ नित्यानन्द नमः
- ॐ वासुदेव नमः
- ॐ सुप्रसन्न नमः
- ॐ निखिलागमवेद्य नमः
- ॐ इन्दिरामन्दिराप्त नमः
- ॐ ईश नमः
- ॐ भानु नमः
- ॐ वन्दनीय नमः
- ॐ आत्मरूपिण नमः
- ॐ इज्य नमः
- ॐ इन्द्र नमः
- ॐ अच्युत नमः
- ॐ तेजोरुप नमः
- ॐ अचिंत्य नमः
- ॐ अमरेश नमः
- ॐ नारायण नमः
- ॐ हिरण्यगर्भ् नमः
- ॐ परेश नमः
- ॐ तरुण नमः
- ॐ ऐं इष्टार्थद नमः
- ॐ कवि नमः
- ॐ सोनायुक्त नमः
- ॐ वरेण्य नमः
- ॐ अहस्कर नमः
- ॐ रवि नमः
- ॐ परम ज्योतिष नमः
- ॐ हरि नमः
- ॐ ग्रहाणांपति नमः
- ॐ अब्जवल्लभ नमः
- ॐ परमात्मन नमः
- ॐ भास्कर नमः
- ॐ सम्पत्कर नमः
- ॐ अन्तर्बहिः नमः
- ॐ कमनीयकर नमः
- ॐ आदिमध्यान्तरहित नमः
यह भी पढ़ें गणेश के 108 नाम | Ganesh Ke 108 Naam
सूर्य भगवान के कितने नाम हैं
सूर्य भगवान के वैसे तो अनेक नाम है लेकिन वास्तु शास्त्र तथा प्राचीन ग्रंथों के आधार पर सूर्य भगवान के मुख्य रूप से 108 नाम है। जिनका उल्लेख वेदों तथा धार्मिक ग्रंथों में किया गया है।
सूर्य के 12 नाम कौन-कौन से हैं
भगवान सूर्य के 12 नाम निम्नानुसार है-
- रवि
- भानु
- भास्कर
- दिवाकर
- प्रभाकर
- निशाकर
- सूरज
- सूर्याय
- सविता
- मार्तंड
- मित्राय
- सूर्य
यह भी पढ़ें कृष्ण के 108 नाम | Krishna Ke 108 Naam
सूर्य भगवान के कितने बच्चे थे
ज्योतिष शास्त्र में भगवान सूर्य देव के बच्चों का कहीं भी विशेष विवरण नहीं है लेकिन अनेक धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान सूर्य दव के सैकड़ों बच्चे थे।