घर में चिड़िया का आना शुभ है या अशुभ | ghar mein chidiya ka aana Shubh hai ya ashubh
घर में चिड़िया का आना शुभ है या अशुभ | ghar mein chidiya ka aana Shubh hai ya ashubh , घर में चिड़िया आने का मतलब , घर में उल्लू का आना , घर में कबूतर बैठना , घर में चिड़िया का घोंसला बनाना , चिड़िया को दाना डालना
घर में चिड़िया का आना शुभ है या अशुभ | ghar mein chidiya ka aana Shubh hai ya ashubh
घर में विभिन्न प्रकार के पक्षी आने का मतलब अलग-अलग लगाया जाता है इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि घर में चिड़िया कबूतर उल्लू इत्यादि का आना शुभ होता है या अशुभ।
प्राचीन मान्यताओं के आधार पर घर में चिड़िया का आना शुभ होता है लेकिन घर में चिड़िया का घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है।
जिस घर में प्रातः काल के समय गौरैया चिड़िया, उल्लू, कथा मैना आकर बैठती है व मोर नाचता है उस घर में लक्ष्मी का आगमन होता है तथा धन व वैभव की वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें घर में कबुतर बैठना शुभ होता है या अशुभ
लेकिन घर में कबूतर का बैठना शुभ माना जाता है जिस घर में कबूतर बैठते हैं उस घर में गृह क्लेश होने की संभावनाएं बढ़ती है तथा धन का विनाश होता है इसलिए कभी भी घर में कबूतरों को नहीं बैठने देना चाहिए।
चिड़िया को दाना डालना बहुत ही अच्छा होता है। साथ ही जब कोई व्यक्ति पक्षियों को दाना डालता है तो यह उसकी मानवता को भी प्रदर्शित करता है तथा उसका प्रकृति के प्रति जो प्रेम है वह भी दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें Sapne me mor dekhna , सपने में मोर देखना शुभ या अशुभ
घर में चिड़िया आने का मतलब लक्ष्मी आने से लगाया जाता है जिस घर में चिड़ियों की चाहे चार्ट बनी रहती है उस घर में खुशहाली के साथ-साथ धन तथा समृद्धि भी बनी रहती है।