Sapne me mor dekhna , सपने में मोर देखना शुभ या अशुभ
Sapne me mor dekhna , सपने में मोर देखना शुभ या अशुभ, सपने में मोर से डरने का मतलब , सपने में मोर देखना शुभ है या अशुभ, Sapne Me mor dekhna Shubh Hain ya Ashubh , सपने में मोर की लड़ाई देखना , सपने में मोर तथा मोरनी का जोड़ा देखना , सपने में मरा हुआ मोर देखना
मनुष्य अक्सर सपने में अनेक प्रकार के पशु-पक्षियों को देखता है और इस लेख में हम आज आपको बताएंगे कि मोर देखने का मतलब तथा अर्थ क्या होता है।
सपने में मोर देखना शुभ माना जाता है क्योंकि मोर को भगवान गणेश के भाई कार्तिकेय का साक्षात स्वरूप माना जाता है इसलिए मोर पक्षी को सपने में देखना अति उत्तम होता है।
सपने में मोर से डरने का मतलब होता है कि अब आपके सभी शत्रु आपसे करेंगे तथा आपके किसी भी कार्य में बाधा डालने का प्रयास नहीं करेंगे और अब आपका हर कार्य शुभ तथा श्रेष्ठ होगा।
यह भी पढ़ें सपने में शेर देखने का मतलब , अर्थ , मायने
सपने के अंदर मोर तथा मोरनी का जोड़ा देखना वास्तु शास्त्र के अनुसार अति उत्तम माना जाता है जिस भी जातक के सपने में मोर तथा मोरनी आते हैं उस जातक को कभी भी शारीरिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है तथा आर्थिक रूप से उसे अधिक लाभ की प्राप्ति होती है।
सपने में मोर की लड़ाई देखना किसी भी दृष्टि से शुभ नहीं होता है इसका वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अर्थ होता है कि यदि आप अपने सपने में मोर की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि शीघ्र ही आपके जीवन में एक लंबे समय तक चलने वाला झगड़ा प्रारंभ हो सकता है।
सपने में मरा हुआ मोर देखना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अनुकूल नहीं माना गया है क्योंकि जो भी जातक सपने में मरा हुआ मोड़ देखता है उसकी परिस्थिति विपरीत होती है इसलिए यदि आप कभी भी सपने में मरा हुआ मोर देखते हैं तो भगवान कार्तिकेय की आराधना करें।
यह भी पढ़ें सपने में खुद को देखने का मतलब | Sapne mein khud ko dekhna
Disclaimer- सपने में मोर पक्षी को देखने से संबंधित यह जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न स्त्रोतों तथा माध्यमों से प्राप्त करके आपके साथ साझा की गई है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।