GB Whatsapp kya hai ( जीबी व्हाट्सएप क्या है )

Date:

Share post:

GB Whatsapp kya hai ( जीबी व्हाट्सएप क्या है )

व्हाट्सएप पर एक संशोधित रूप इन दिनों हर तीसरे चौथे मोबाइल में आपको मिल जाएगा जिसे जीबी व्हाट्सएप या यो व्हाट्सएप के नाम से जाना जाता है ।

जीबी व्हाट्सएप (GB Whatsapp ) व्हाट्सएप का संशोधित रूप है जो कि व्हाट्सएप द्वारा अधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है , लेकिन इस व्हाट्सएप में सामान्य व्हाट्सएप मैसेंजर से ज्यादा ज्यादा फिचर्स मिलते हैं , और इसी वजह से यूजर जीबी व्हाट्सएप को पसंद करता है ‌।

जीबी व्हाट्सएप जितनी ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है उतना ही ज्यादा हानिकारक भी साबित हो सकता है।
क्योंकि व्हाट्सएप किसी व्यक्ति द्वारा अनधिकृत रूप से बनाया गया एपीके है ‌ , व्हाट्सएप पर हर किसी से चेट करते रहते हैं और हमारी पर्सनल चैट भी अक्सर हम व्हाट्सएप पर करते हैं ।

मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल तो हो सकता है कि हमारी जानकारी को जीबी व्हाट्सएप बनाने वाले लोग सस्ते दामों में बेच देती हो।

लेकिन जिन लोगों ने जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं कर रखा है वह सोचेंगे कि किसी भी व्हाट्सएप में ऐसा क्या होता है की हर कोई भी व्हाट्सएप इंस्टॉल करना चाहता है , आपको बता दिया किसी भी व्हाट्सएप पर अगर कोई व्यक्ति मैसेज सेंड करता है और उसके बाद ऊपर डिलीट कर देता है तो फिर भी जीबी व्हाट्सएप पर वह मैसेज डिलीट नहीं होता ।

जीबी व्हाट्सएप पर हम ऑनलाइन या ऑफलाइन स्थिति को कस्टम कर सकते हैं यानी कि ऑनलाइन होते हुए भी हम ऑफलाइन दिखाए जाएंगे ।
जीबी व्हाट्सएप पर हम किसी भी व्यक्ति को बिना नंबर सेव किए सीधे मैसेज कर सकते हैं।

जीबी व्हाट्सएप पर अगर हम किसी का स्टेटस देखते हैं तो भी सामने वाले व्यक्ति को पता नहीं चल पाएगा , किसी का मैसेज देख लेते हैं लेकिन फिर भी सामने वाले व्यक्ति पता नहीं चल पाएगा ।

इन्हीं सब वजह से जीबी व्हाट्सएप लगातार लोगों के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है लेकिन जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने से आपकी प्राइवेसी खत्म हो सकती है ‌।

गोविंद सिंह डोटासरा का जीवन परिचय ( Biography of Govind Singh dotasara )

गांव की चौपाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)

राजस्थान में आरएलपी (RLP), क्या पंजाब में आप (APP) की तरह परिणाम दे पाएगी ?

घूमर (Ghoomar Lok nritya)

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...