राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) का उदय 29 अक्टूबर 2018 को राजस्थान की राजधानी जयपुर से हुआ । लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक तत्कालीन निर्दलीय विधायक व वर्तमान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का मुख्यालय नागौर स्टेडियम के सामने नागौर में है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वर्तमान में लोकसभा में 1 सदस्य एवं राजस्थान विधानसभा में 3 सदस्य हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी देश का 59 वा पंजीकृत क्षेत्रीय दल है , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान की प्रथम लोकल पंजीकृत पॉलिटिक्स पार्टी ( प्रथम क्षेत्रीय दल ) है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग हैं।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गए थे , लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के साथ किसी विवादित बयान को लेकर झगड़ा हो गया , इसके बाद सांसद बेनीवाल को भारतीय जनता पार्टी से निलंबित कर दिया और उसके बाद निष्कासित कर दिया।
इसके बाद सांसद बेनीवाल ने नागौर , बाड़मेर , बीकानेर , सीकर एवं जयपुर में रैलियों का आयोजन करके जनाधार जुटाने का प्रयास किया।
हालांकि इसमें पहली बार काफी सफल भी हुए एवं पहली बार चुनाव से मात्र 1 महीने पहले बनाई गई पार्टी ने राजस्थान में करीब 8 लाख वोट प्राप्त किए थे ।
हनुमान बेनीवाल सहित तीन विधायक राजस्थान विधानसभा पहुंचे , इसके बाद लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके एक मात्र नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा जहां से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को हराकर काफी अंतर से जीत दर्ज की ।
लोकतांत्रिक पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 58 जगह अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया था ।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने पंचायती राज चुनाव में राजस्थान के बाड़मेर , जोधपुर , नागौर, जयपुर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का चुनाव चिन्ह बोतल हैं , और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ध्येय जय जवान , जय किसान हैं।
राजस्थान में आरएलपी (RLP), क्या पंजाब में आप (APP) की तरह परिणाम दे पाएगी ?
Election News 2022 : चार राज्यों में भाजपा , एक राज्य में आम आदमी पार्टी लहराएगी परचम
Election live Result : पंजाब में आम आदमी पार्टी बढ़त बना रही