Buy now

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi , दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा कैसे की जाती है और दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा में किस-किस सामग्री का उपयोग किया जाता है।

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi
दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi

दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , Diwali Lakshmi puja Vidhi

दिवाली के दिन लक्ष्मी जी का पूजन करने से पूर्व खुद को नहा धोकर के निवृत हो लेना चाहिए। यानी की पूजन में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पवित्र होना आवश्यक है।

और हाथ में जल तथा अक्षत लेकर माता लक्ष्मी की पूजन का संकल्प करना चाहिए। लक्ष्मी पूजन करते समय सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए और अपने बाएं हाथ से भगवान गणेश को अक्षत भेंट करना चाहिए।

इसके बाद अपने दाहिने हाथ से माता लक्ष्मी को अक्षत भेंट करना चाहिए तथा इन सब के उपरांत कलश पूजन करना चाहिए और फिर माता लक्ष्मी की पूजन में बैठना चाहिए।

यह भी जानें दिवाली व्रत कथा | Diwali Vrat Katha

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूर्व मुखी तस्वीर तथा प्रतिमा की पूजा अर्चना करना आवश्यक होता है और यह संभव नहीं हो तो उत्तर मुखी प्रतिमा या तस्वीर भी ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ठीक रहती है ‌

लक्ष्मी पूजन के समय पूरे परिवार को एकत्रित होकर सबसे पहले माता लक्ष्मी को नतमस्तक होकर प्रणाम करना चाहिए और इसके बाद में अग्नि में धूप बत्ती तथा घी डालकर के ज्योत प्रज्वलित करनी चाहिए।

ज्योत प्रज्वलित करने के बाद आप जो प्रसाद माता लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए लेकर आए हैं उसको जलती हुई ज्योति के अंदर ही माता लक्ष्मी को भेंट कर देना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा दृष्टि आपके ऊपर बरसने लगती है।

यह भी जानें बहीखाता खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 । Bahi Khata Khridne ka Shubh muhurt

तथा सबसे अंत में माता लक्ष्मी को गन्ने का रस का भोग लगाना चाहिए। और अंत में प्रणाम करके पूजन विधि को समाप्त करना चाहिए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles