बहीखाता खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 । Bahi Khata Khridne ka Shubh muhurt
बहीखाता खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है , वही खाते कब खरीदना चाहिए , बहीखाता खरीदने के शुभ मुहूर्त , Bahi Khate kharidne ka shubh muhurat
भारत में हिंदू धर्म के मुताबिक दीपावली पूर्व पुष्य नक्षत्र में बही खाते खरीद कर लाने का प्रचलन है , एवं माना जाता है कि इस समय बहीखाता खरीदे जाए तो पूरे साल भर बिजनेसमैन को हमेशा फायदा रहता है।
अगर आप इस दिवाली को बहीखाता खरीदना चाहते हैं तो इस बार पुष्य नक्षत्र में शुक्रवार रात्रि 25.32 से लगेगा एवं शनिवार की मध्यरात्रि 12:28 तक रहेगा।
शनिवार को प्रातः 8:02 से 9:30 तक शुभ मुहूर्त एवं इसके बाद 12: 29 से चर , एवं 12:29 से 2:58 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा। एवं इसके बाद 2:58 से 4:27 तक अमृत का चौघड़िया रहेगा।
इसके बाद शाम को 5:37 से रात को 7:05 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा , इसके बाद 7:04 से 8:34 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा। फिर 10:04 से 11:30 तक 4:00 का चौघड़िया रहेगा ।
उपरोक्त समय पुष्य नक्षत्र के प्रारंभ से अंत तक दिया गया है जो व्यापारी बंधुओं अपनी अपनी सुविधानुसार बहीखाता खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें हवन का शुभ मुहूर्त 2023 , Havan karne ka Shubh muhurt
व्यापारी बंधुओं के लिए पूजन एवं नई बही खातों की शुरुआत करने का शुभ समय शाम 4:33 से शाम 7:30 तक है , अतः व्यापारी इस समय अपने नए बही खातों की शुरुआत कर सकते हैं । माना जाता है कि इस समय पर शुरू किए गए बही खाते लाभ की ओर लेकर जाते हैं एवं शुभ मुहूर्त को देखकर शुरू किए गए, बहीखाता से निश्चित तौर पर फायदा होता है।
Disclaimer – हमारी टीम द्वारा लिखी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई है, कृपया उपयोग में लेने से पहले एक बार संबंधित विशेषज्ञ या फिर अपने स्तर पर राय जरूर लें , Gaanv Khabar किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।