हवन का शुभ मुहूर्त 2023 , Havan karne ka Shubh muhurt
हवन का शुभ मुहूर्त, हवन करने का शुभ मुहूर्त , हवन का मुहूर्त, हवन किस दिन करना चाहिए , हवन करने का शुभ दिन, Havan karne ka Shubh muhurt , havan ka muhurt , havan kis din karna chahie

हवन का शुभ मुहूर्त 2023
हिंदू माह के अनुसार वर्ष 2023 में हवन करने के शुभ मुहूर्त निम्नानुसार है-
- श्रावण- इस महीने में कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
- भाद्रपद– इस महीने में कृष्ण पक्ष की तृतीया व अष्टमी तिथि को हवन करने के लिए शुभ माना गया है। जबकि शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भी हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
- आश्विन– इस महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को तथा शुक्ल पक्ष की एकम से नवमी तक हवन के लिए शुभ मुहूर्त हैं
- कार्तिक- इस महीने की आश्विन पूर्णिमा कथा चतुर्थी तिथि को हवन के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा।
- माघ- इस महीने की सूर्य सप्तमी तिथि यानी कि माघ शुक्ल सप्तमी के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
- फाल्गुन- इस महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
- चैत्र- चैत्र पक्ष की शुक्ल प्रथमा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक हवन करने का शुभ मुहूर्त है।
ये भी पढ़ें- अप्रैल 2023 विवाह शुभ मुहूर्त
नवरात्रि में हवन कब करें
नवरात्रि में आश्विन शुक्ल प्रथमा तिथि से लेकर नवमी तिथि के मध्य हवन करना चाहिए। इस दौरान हवन करने से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान होता है तथा किसी भी कार्य में व्यवधान नहीं आता है।
हवन का शुभ समय क्या है
हवन करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त तथा उषाकाल का समय शुभ होता है। इस समय में हवन करने वाले जातको की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
घर में हवन कब करना चाहिए
घर में हवन चैत्र तथा आश्विन मास मे करना चाहिए। क्योंकि घर में हवन करने के लिए यह दोनों ही महीने वास्तु शास्त्र के अनुसार अति उत्तम होते हैं।
Disclaimer: हवन से संबंधित यह मुहूर्त हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके आपके साथ साझा किया गया है यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।