टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण जीवन परिचय
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण जीवन परिचय , टीकाराम जूली का जीवन परिचय , टीकाराम जूली का राजनीतिक परिचय , टीकाराम जूली के बारे में जानकारी।
टीकाराम जूली अलवर ग्रामीण जीवन परिचय
2023 में होने वाली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने टीकाराम जूली को तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले टीकाराम जूली 2008 तथा 2018 के विधानसभा के चुनाव में जीतकर विधायक बन चुके हैं।
जिसके चलते ही कांग्रेस पार्टी ने टीकाराम जूली पर एक बार पुनः अपना विश्वास तथा भरोसा जताया है और अपनी पार्टी से इनको अलवर ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया है। अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र पर जूली की बहुत ही मजबूत पकड़ है क्योंकि यहां पर एससी का मतदाता निर्णायक है और यह सीट एससी के लिए वर्तमान समय में रिजर्व सीट है।
टीकाराम जूली कांग्रेस पार्टी में जिला प्रमुख तथा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रहे हैं तथा वर्तमान सरकार में यह कैबिनेट मंत्री के पद पर भी कार्यरत है। कांग्रेस पार्टी के प्रति इनकी कर्तव्य निष्ठा के चर्चे संपूर्ण राजस्थान में है।
यह भी जानें रीटा चौधरी मंडावा जीवन परिचय Rita Chaudhary mandava biography
43 वर्ष के टीकाराम जूली को अलवर ग्रामीण से हारना प्रतिद्वंदियों के लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इनकी मतदाताओं के ऊपर अच्छी पकड़ है। इन्होंने एलएलबी में डीएलडी तक शिक्षण किया है।
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में टीकाराम जूली वर्तमान समय में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं तथा इन्होंने विधायक रहते हुए अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास से संबंधित अनेक कार्य करवाए हैं।
यह भी जानें दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय Divya maderna biography
एससी वर्ग से आने वाले जूली की युवा मतदाताओं पर भी अच्छी पकड़ है तथा यह ऐसी वर्ग के लोगों की आवाज विधानसभा में भी मजबूती के साथ उठते हैं जिसके चलते ही इस बार भी इनकी अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जीतने की संभावनाएं अधिक है।