राजस्थान के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बुधवार को 18 जिलों में बारिश होगी, मौसम विभाग ने 6 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई हैं ।
मौसम विभाग ने बताया कि उदयपुर, कोटा एवं अजमेर संभाग में बारिश का दौर जारी हैं।
पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कमी की वजह से मंगलवार को यहां पर 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा एवं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजस्थान में आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इधर जालौर, सिरोही, बाड़मेर, नागौर, जयपुर, अलवर, टोंक, दौसा, कोटा, झालावाड़ सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं।
राजस्थान के भरतपुर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, राजस्थान के 16 बांध पानी से फूल भर गए हैं।
राजस्थान में अगले 24 घंटों में ऐसी बारिश की संभावना है एवं इसके बाद अगले तीन दिनों तक कम बारिश होने की संभावना हैं।
पश्चिमी राजस्थान को अभी तक अच्छी बारिश का इंतजार हैं, इन क्षेत्रों में कम बारिश एवं सामान्य बारिश की वजह से अब तक कई क्षेत्रों में बुवाई भी नहीं हुई है।