रीटा चौधरी मंडावा जीवन परिचय Rita Chaudhary mandava biography
रीटा चौधरी मंडावा जीवन परिचय reeta Chaudhary mandava biography , रीटा चौधरी का संपूर्ण जीवन परिचय , रीटा चौधरी का राजनीतिक जीवन परिचय , रीटा चौधरी के बारे में जानकारी।
रीटा चौधरी मंडावा जीवन परिचय Rita Chaudhary mandava biography
2023 विधानसभा चुनाव के लिए रीटा चौधरी को कांग्रेस पार्टी ने मंडावा विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। रीटा चौधरी ने कांग्रेस पार्टी से 2019 में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी जिसके चलते ही कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से रीटा चौधरी पर विश्वास तथा भरोसा बताया है।
रीटा चौधरी 2018 में पहली बार जीतकर राजस्थान की विधानसभा में पहुंची थी लेकिन 2013 में इनका टिकट नहीं मिला था जिसके चलते इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था तथा 2018 में रीटा चौधरी भाजपा के नरेंद्र कुमार से करीबी मुकाबले में हार गई थी।
51 वर्ष की रीटा चौधरी ने एम तक शिक्षक किया है। मंडावा विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक तथा ओबीसी मतदाता बाहुल्य संख्या में है जो किसी भी दल के प्रत्याशी की हर तथा जीत निश्चित करता है।
यह भी जानें दिव्या मदेरणा का जीवन परिचय Divya maderna biography
मंडावा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है क्योंकि अब तक इस विधानसभा सीट पर जितने भी विधानसभा चुनाव हुए हैं उनमें सर्वाधिक बार कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर विजय हासिल की है।
लेकिन क्या कांग्रेस पार्टी अपना विजयी सिलसिला मंडावा विधानसभा सीट पर इसी तरह जारी रख पाएगी यह तो 2023 के विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
यह भी जानें पुष्पेंद्र भारद्वाज सांगानेर जीवन परिचय Pushpendra Bhardwaj biography
वर्तमान समय में कांग्रेस की विधायक प्रत्याशी रीटा चौधरी मंडावा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है उनकी युवा मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है तथा जाट मतदाताओं के प्रति भी इनका झुकाव अधिक है। किंतु अल्पसंख्यक मतदाता इस सीट पर निर्णायक साबित होंगे।