शौचालय का मुंह किधर होना चाहिए ?
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शौचालय का मुंह किधर होना चाहिए ? तथा शौचालय का मुंह किधर नहीं होना चाहिए और शौचालय का मुंह किस दिशा में होना चाहिए से संबंधित जानकारी।
शौचालय का मुंह किधर होना चाहिए ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शौचालय का मुंह है पूर्व तथा उत्तर दिशा की ओर होना शुभ तथा फलदाई होता है। इस दिशा में यदि शौचालय का मुंह होता है तो उस घर में कभी भी गृह क्लेश से संबंधित समस्याएं उत्पन्न नहीं होती है।
जब किसी भी स्थान पर हम शौचालय का निर्माण करवाते हैं तो उस समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शौचालय का निर्माण ऐसी स्थिति में करवाना चाहिए ताकि उसका मुंह है उत्तर और पूर्व दिशा की ओर हो।
उत्तर पूर्व दिशा में शौचालय का मुंह होना अनुकूल स्थिति पैदा करता है लेकिन यदि कोई जातक भूलवश पश्चिम दिशा की ओर शौचालय का मुंह रखता है तो इससे उसको बड़ी हानि की संभावनाएं बन सकती है।
यह भी पढ़ें शौचालय करते समय किस दिशा में मुंह करके बैठे
शौचालय का मुंह किधर नहीं होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय का मुंह है दक्षिण तथा पश्चिम दिशा की ओर नहीं होना चाहिए क्योंकि इस दिशा में शौचालय का मुंह में होना अशुभ माना जाता है।
यदि कोई जातक मजबूरी बस इन दोनों ही देशों में अपने शौचालय का मुंह रखना चाहता है तो उसको दक्षिण दिशा की ओर शौचालय का मुंह रख लेना चाहिए लेकिन भूलवश भी पश्चिम दिशा में कभी भी शौचालय का मुंह नहीं होना चाहिए।
इसलिए जब कभी भी आप शौचालय का निर्माण करते हैं तो उससे पूर्व अच्छे से जान लेना चाहिए कि शौचालय का मुंह है किस ओर होना चाहिए तथा किस ओर नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें सीढ़ियों की संख्या कितनी होनी चाहिए
शौचालय का मुंह किस दिशा में होना चाहिए
शौचालय का मुंह उत्तर तथा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए लेकिन यदि किसी कारणवश इन दोनों ही देशों में आप शौचालय का मुंह नहीं रख पाते हैं तो ऐसी स्थिति में दक्षिण दिशा की ओर शौचालय का मुंह रखना अनुकूल होता है।