लतादार पौधे लगाने का शुभ दिन कौन सा है 2024 | paudha lagane ki vidhi | Subh muhurt
लतादार पौधे लगाने का शुभ दिन कौन सा है 2024 | paudha lagane ki vidhi | Subh muhurt , लतादार पौधारोपण का शुभ मुहूर्त , घर में कौन से पौधे अशुभ होते हैं ? , कौन से पौधे शुभ होते हैं ?

लतादार पौधे लगाने का शुभ दिन कौन सा है 2024 | paudha lagane ki vidhi | Subh muhurt
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन-कौन से पौधे लगाने चाहिए तथा पौधे लगाने का शुभ मुहूर्त कौन सा होता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी से हम आपको इस लेख में अवगत कराएंगे। क्योंकि यदि घर के अंदर पेड़ पौधे सही दिशा में नहीं लगाएं तो इनका विपरीत प्रभाव घर में रहने वाले सदस्यों के ऊपर पड़ता है।
लतादार पौधारोपण का शुभ मुहूर्त
लतादार पौधारोपण के लिए हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार बुधवार तथा गुरुवार के दिन शुभ मुहूर्त होता है। इस दिन लतादार पौधे लगाना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है जो पौधा इस दिन लगाया जाता है वह जल्दी ही फलित होता है।
घर में कौन से पौधे अशुभ होते हैं ?
घर में हमेशा बड़े पौधे लगाना अशुभ होता है। जैसे नीम, खेजड़ी, बाबुल, वट वृक्ष इत्यादि के पौधे घर में लगाना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अशुभ माना जाता है।
कौन से पौधे शुभ होते हैं ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तुलसी , एलोवेरा , चमेली , अमरूद इत्यादि के पौधे लगाना शुभ होता है। इसके अतिरिक्त घर में रुद्राक्ष का पौधा लगाना भी वास्तु शास्त्र की दृष्टि से उत्तम होता है क्योंकि यह पौधा समस्त प्रकार के वास्तु दोष को समाप्त कर देता है।