वृक्षारोपण कब करना चाहिए?
वृक्षारोपण कब करना चाहिए? , पेड़ कब लगाना चाहिए , वृक्षारोपण कैसे करना चाहिए , वृक्षारोपण किस महीने में करना चाहिए , वृक्षारोपण करने का शुभ दिन।
वृक्षारोपण कब करना चाहिए?
वृक्षारोपण जून तथा जुलाई के महीने में करना चाहिए क्योंकि इन महीनों के दौरान वृक्षारोपण करना बहुत ही अच्छा होता है। जो भी व्यक्ति इन दोनों महीनो के अंदर वृक्षारोपण करता है उस व्यक्ति को धन लाभ होता है तथा इन महीना में वृक्षारोपण करने से वृक्ष जल्दी ही फल फुलित होता है।
वृक्षारोपण कैसे करना चाहिए
वृक्षारोपण हमेशा एक दिन पहले गड्ढा खोदकर के उसमें खाद तथा पानी डालना चाहिए तथा दूसरे दिन उसको सूखने के बाद में वृक्ष को गड्ढे में स्थापित करना चाहिए। और वृक्ष को जब हम लगा देते हैं तो उसके बाद वृक्ष में थोड़ा पानी और खाद ऊपर से भी डाल देना चाहिए। ऐसा करने से वृक्ष जल्दी ही बढ़ता है।
वृक्षारोपण किस महीने में करना चाहिए
जून तथा जुलाई के महीने में वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि यह दोनों महीने ही वृक्षारोपण करने की दृष्टि से अनुकूल होते हैं और इन महीनों के अंदर जो भी वृक्ष लगाते हैं वह वृक्ष निश्चित तौर पर ही वृद्धि करता है। इसके अतिरिक्त हिंदू पंचांग के अनुसार सावन तथा भाद्रपद के महीने के अंदर वृक्षारोपण करना चाहिए।
वृक्षारोपण करने का शुभ दिन
वृक्षारोपण करने के लिए माघ शुक्ल सप्तमी तथा कार्तिक त्रयोदशी का दिन शुभ होता है। इस दिन वृक्षारोपण करना धार्मिक ग्रंथो के अनुसार अच्छा माना जाता है। इस दिन जो वृक्ष लगाया जाता है वह वृक्ष जल्दी ही बड़ा होकर के छाव प्रदान करता है।
वृक्षारोपण करने का शुभ नक्षत्र
मघा तथा रोहिणी नक्षत्र को वृक्षारोपण करने की दृष्टि से शुभ नक्षत्र माना जाता है इस नक्षत्र के अनुसार जो भी वृक्ष लगाया जाता है वह वृक्ष शीघ्र ही वृद्धि करता है।