जेब में पैसा कैसे आता है , धन कमाने के वास्तु उपाय , Purse vastu tips in Hindi
इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि जेब में पैसा कैसे आता है , धन कमाने के वास्तु उपाय तथा घर में सुख समृद्धि लाने के उपाय तथा उनसे जुड़ी विस्तृत जानकारी।

वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय हैं जिनका उपयोग करके व्यक्ति जल्द से जल्द धनवान बन सकता है और अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति कर सकता है इसलिए इस लेख में हम आज आपको बताएंगे धन कमाने के सरल तथा आसान उपाय।
जेब में पैसा कैसे आता है , धन कमाने के वास्तु उपाय
- यदि आपके जेब में है यानी कि पर्स में पैसा नहीं रुकता है तो आपको 21 चावल के दाने गिन कर लेना चाहिए तथा उनको हल्दी के रंग में रंग कर अपनी जेब में रखना चाहिए ऐसा करने से पैसा भी रुकता है और दूसरे के पास से पैसा आने की संभावना यह भी बढ़ती है।
- शीघ्र धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की आकृति का बना हुआ चांदी का सिक्का अपने जेब अन्यथा अपने घर में रखें ऐसा करने से धन का आगमन होता है।
- यह भी पढ़ें धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं? , dhanteras ke din kya kharide
- वास्तु शास्त्र की दृष्टि से पर्स को सदैव अपनी बाई तरफ की जेब में रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से भी धन आगमन की संभावनाएं बनती है लेकिन कभी भी पर्स को पीछे वाले जेब में नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ होता है तथा इससे धन की हानि होती है।
- कभी भी अपने पर्स के अंदर किसी की लेनदेन से संबंधित रशीद या बिल इत्यादि से जुड़े कागजात नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार जेब में इनको रखना अनुकूल नहीं माना गया है।
- जल्दी से जल्दी धन कमाने के लिए अपने घर तथा जब दोनों के अंदर मां लक्ष्मी तथा विष्णु की फोटो रखनी चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी का आगमन होता है और आय में बढ़ोतरी होती है।
- यह भी पढ़ें Festivals Calendar April 2023: अप्रैल में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की सूची एवं उनका महत्व
- प्रातकाल जल्दी उठकर अपनी हस्त रेखाओं को देखने से भी लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए प्रतिदिन यह क्रिया करनी चाहिए।