बाये कान का फड़कने का मतलब , अर्थ ,| baen kaan ka phadakana

Date:

Share post:

बाये कान का फड़कने का मतलब , अर्थ

बाये कान का फड़कने का मतलब , बाये कान का पिछला हिस्सा फड़कने का मतलब , विज्ञान के अनुसार बाये कान का फड़कने का मतलब , baen kaan ka phadakana

बाये कान का फड़कने का मतलब

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार यदि किसी भी व्यक्ति का बाया कान फड़कता है तो इसे अत्यंत ही शुभ तथा उत्तम माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति का बाया कान फड़कता है उसके मान सम्मान तथा स्वाभिमान में वृद्धि होती है।

इसके अलावा जब वास्तु शास्त्र में विश्वास रखने वाले किसी भी जातक का बायां कान फड़कता है तो यह इस बात की ओर भी संकेत करता है कि आपको शीघ्र ही बड़ा धन लाभ होने वाला है।

बाये कान का पिछला हिस्सा फड़कने का मतलब

जब किसी भी व्यक्ति के बाएं कान का पिछला हिस्सा पड़ता है तो इसका अर्थ होता है कि अब आपका अपने मित्रों के साथ झगड़ा प्रारंभ होने वाला है इसलिए इस दौरान आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।

हाथ फड़कने का मतलब , अर्थ , मायने

बाये कान का अगला हिस्सा फड़कने का मतलब

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जो भी जातक वास्तु शास्त्र में विश्वास रखता है तथा उसके बाएं कान का अगला हिस्सा फड़कता है तो इसे शुभ संकेत माना जाता है यह इस ओर इशारा करता है कि अब आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली है तथा सफलता के दरवाजे खुलने वाले हैं।

विज्ञान के अनुसार बाये कान का फड़कने का मतलब

विज्ञान के अनुसार मनुष्य के बाएं कान का फड़कना एक सामान्य शारीरिक प्रतिक्रिया है जो मनुष्य के अधिक थकने के कारण तथा विश्राम नहीं करने के कारण उत्पन्न होती है। इस समस्या का समाधान लंबे समय तक गहरी नींद लेकर दूर किया जा सकता है।

यदि ऐसा करने से भी आपके कान फड़कने की समस्या दूर नहीं होती है तो इसके लिए आपको किसी अच्छे चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।

गुप्त अंगों के फड़कने का मतलब , अर्थ , मायने

Disclaimer: कौन फड़कने से संबंधित चाहिए जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न स्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके आपके साथ साझा की गई है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जवाबदेह नहीं होगा।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...