छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा | chhat per Pani Ki Tanki rakhne ki Sahi Disha
छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा | chhat per Pani Ki Tanki rakhne ki Sahi Disha , घर छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा , छत पर पानी की टंकी रखते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए , पानी की टंकी रखने की सही दिशा , पानी की टंकी छत पर किस दिन रखना शुभ होता है , छत पर पानी की टंकी किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए
छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा | chhat per Pani Ki Tanki rakhne ki Sahi Disha
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा उत्तर-पश्चिम (वायव्य कोण) तथा दक्षिण-पश्चिम (नैऋत्य कोण) होती है। इस दिशा में पानी की टंकी रखने से घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष उत्पन्न नहीं होता है।
घर की छत पर पानी की टंकी रखते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी पानी की टंकी को समतल छत पर नहीं रखें ।
यह भी पढ़ें घर में चिड़िया का आना शुभ है या अशुभ | ghar mein chidiya ka aana Shubh hai ya ashubh
पानी की टंकी को रखने के लिए अलग से एक गोलाकार या चौकोर आकृति में टंकी को रखने के लिए स्थान बनाना चाहिए। क्योंकि यदि टंकी को संपन्न छत पर रखते हैं तो छत के खराब होने की संभावना बढ़ती है।
बुधवार तथा गुरुवार के दिन पानी की टंकी रखना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ होता है इस दिन पानी की टंकी छत पर रखने से घर में उत्पन्न हो रहा ग्रह कलेश तथा आर्थिक तंगी का भार कम होता है।
यह भी पढ़ें घर का मुख्य द्वार कैसा होना चाहिए | ghar ka mukhya darvaja Kaisa hona chahiye
कभी भी घर तथा अन्य किसी भी स्थान पर पानी की टंकी उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा के मध्य नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार छत पर पानी की टंकी इस दिशा में रखना शुभ होता है।