चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Char Mukhi Rudraksha Ke Fayde
चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Char Mukhi Rudraksha Ke Fayde व 4 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है तथा क्या लड़कियां 4 मुखी रुद्राक्ष पहन सकती है और 4 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए तथा चार मुखी रुद्राक्ष की कीमत से संबंधित विस्तृत जानकारी।
चार मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Char Mukhi Rudraksha Ke Fayde
4 मुखी रुद्राक्ष के फायदे निम्नानुसार है-
- 4 मुखी रुद्राक्ष पहनने से जो व्यक्ति नास्तिक प्रवृत्ति का है वह व्यक्ति भी आस्तिक प्रवृत्ति का हो जाता है क्योंकि यह रुद्राक्ष व्यक्ति के मन को शांत करता है तथा उसको ईश्वर के प्रति आकर्षित करता है।
- इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातक ब्रह्मचारी प्रवृत्ति के होते हैं क्योंकि इस रुद्राक्ष का स्वामी भगवान ब्रह्मा को माना गया है।
- 4 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से एक फायदा यह होता है कि जो भी जातक इस रुद्राक्ष को धारण करता है उसको मानसिक जॉब पर नहीं होते हैं।
- यह भी पढ़ें रुद्राक्ष क्या होता है | Rudraksh kya hai
- इस रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति चंद दिनों में ही धनाढ्य बन जाता है और उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगती है।
- 4 मुखी रुद्राक्ष को यदि कोई जोगी धारण करता है तो वह रुद्राक्ष को धारण करने के 21 दिन बाद निरोगी हो जाता है।
- जिन जातकों की बुद्धि कमजोर होती है और यदि वे 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं तो उनकी बुद्धि तेज हो जाती है क्योंकि इस रुद्राक्ष को बुद्धि दाता भी कहा जाता है।
- यह भी पढ़ें रुद्राक्ष धारण करने के नियम | Rudraksha Dharan Karne Ke Niyam
- कोई भी बालक या व्यक्ति जब 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करता है तो उसको बोलने में किसी भी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं होती है क्योंकि यह रुद्राक्ष मां सरस्वती का भी स्वरूप माना जाता है।
- जो जातक तक चार मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं उनका जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत होता है तथा स्वास्थ्य ठीक रहता है।
- 4 मुखी रुद्राक्ष का एक फायदा यह भी होता है कि यदि किसी व्यक्ति से भूलवश किसी मानव की हत्या हो जाती है तो यह रुद्राक्ष धारण करने से उसका पाप दूर हो जाता है।
- यह भी पढ़ें असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें | Asli Rudraksh Ki Pehchan Kaise Kare
- पढ़ने वाले विद्यार्थी जो बार-बार एक ही विषय को पढ़ते हैं तथा उनको भूलने की आदत होती है यदि यह विद्यार्थी भी 4 मुखी रुद्राक्ष को धारण करते हैं तो उनकी कमजोर बुद्धि ठीक प्रकार से काम करने लगते हैं।
- चंचल मन को स्थिर करने में भी 4 मुखी रुद्राक्ष का विशेष योगदान होता है क्योंकि इसे भगवान ब्रह्मा के चार मुख के स्वरूप के रूप में माना जाता है।
4 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है
4 मुखी रुद्राक्ष पुरुष तथा स्त्रियां दोनों ही पहन सकती है क्योंकि यह रुद्राक्ष स्त्री तथा पुरुष दोनों पर समान रूप से अपना प्रभाव डालता है।
क्या लड़कियां 4 मुखी रुद्राक्ष पहन सकती है
लड़के तथा लड़कियां दोनों ही 4 मुखी रुद्राक्ष पहन सकते हैं इस रुद्राक्ष को कोई भी व्यक्ति पहन सकता है।
4 मुखी रुद्राक्ष किस दिन धारण करना चाहिए
4 मुखी रुद्राक्ष को पूर्णिमा के दिन धारण करना अति उत्तम माना जाता है लेकिन यदि कोई जातक किसी कारणवश पूर्णिमा के दिन इस रुद्राक्ष को धारण नहीं कर पाता है तो उसको गुरुवार के दिन 4 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
यह भी पढ़ें कौनसा रुद्राक्ष धारण करें | Konsa Rudraksha Dharan Kare
गुरुवार तथा पूर्णिमा के दिन इस रुद्राक्ष को धारण करने से सर्व सिद्धि प्राप्त होती है तथा व्यक्ति की बुद्धि तेज होती है और उसका आजीवन स्वास्थ्य ठीक रहता है।
चार मुखी रुद्राक्ष की कीमत
भारत में 4 मुखी रुद्राक्ष की कीमत लगभग ₹5000 के आस पास होती है लेकिन यदि इस रुद्राक्ष को नेपाल से खरीदते हैं तो यह रुद्राक्ष मात्र ₹3000 में आसानी से प्राप्त हो सकता है।
भारत में यह रुद्राक्ष उत्तर प्रदेश के प्रयागराज नामक स्थान पर आसानी से मिल जाता है लेकिन रुद्राक्ष को लेने से पहले रुद्राक्ष असली है या नकली इसकी अच्छी तरह से परख कर लेनी चाहिए।
4 मुखी रुद्राक्ष की पहचान
इस रुद्राक्ष की पहचान करना बेहद ही सरल है इस रुद्राक्ष की पहचान भी सभी प्रकार के रुद्राक्ष हो की भांति होती है यानी कि यदि इस रुद्राक्ष को हम जल में डालते हैं और यह अपना रंग नहीं छोड़ता है तो असली है। और यदि यह रुद्राक्ष छोड़ता है तो इसका मतलब है कि नकली है।
यह भी पढ़ें एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Ek Mukhi Rudraksha Ke Fayde
4 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र
4 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र ॐ ब्रह्म आए नमः होता है और इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त होती है तथा व्यक्ति का जीवन निरोगी और स्वस्थ रहता है।
गले में कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए
सभी प्रकार के रुद्राक्ष गले में पहने जाते हैं लेकिन यदि चार मुखी और पांच मुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करते हैं तो यह अति उत्तम होता है।