संत रानाबाई का जीवन परिचय 2024
संत रानाबाई का जीवन परिचय 2024 , संत रानाबाई का दूसरा नाम क्या है ? , संत रानाबाई का मंदिर कहां है ? , संत रानाबाई के माता-पिता का क्या नाम है ?

संत रानाबाई का जीवन परिचय 2024
संत रानाबाई को राजस्थान की दूसरी मीरा कहा जाता है। इन्होंने मारवाड़ में कृष्ण भक्ति के अलख जगाई थी। इनका जन्म नागौर जिले के हरनाव गांव में आखातीज के दिन हुआ था।
संत रानाबाई के पिता का नाम रामगोपाल तथा माता का नाम गंगाबाई और उनके गुरु का नाम चतुरदास जी था जिन्हें खोजीजी नाम से भी जाना जाता है।
संत रानाबाई का मेला प्रतिवर्ष नागौर जिले में भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी के दिन लगता है जिसमें सैकड़ो की तादाद में कृष्ण भक्त भाग लेते हैं। यह मेला नागौर जिले के प्रमुख मेलों में शामिल हैं।
संत रानाबाई का मंदिर कहां है ?
संत रानाबाई का मंदिर तथा समाधि स्थल नागौर जिले के हरनाव गांव में बना हुआ है।