व्यवसाय में उन्नति के उपाय | vastu tips for work growth in Hindi
इस लेख में हम आपको बताएंगे व्यवसाय में उन्नति के उपाय | vastu tips for work growth in Hindi , व्यवसाय में उन्नति के तरीके , व्यवसाय में उन्नति कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी।
व्यवसाय में उन्नति के उपाय | vastu tips for work growth in Hindi
अपने व्यवसाय तथा व्यापार में वृद्धि करने के लिए प्रत्येक मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को श्रीफल का भोग लगाना चाहिए तथा भगवान हनुमान के लगे सिंदूर को किसी भी कागज पर लगाकर अपने ऑफिस या दुकान में उसकी सात बिंदी लगाने से ग्राहकों में वृद्धि होती है।
एक श्रीफल को जहां पर आपका ऑफिस या दुकान है उस पर जो पूजा स्थान है उसके भीतर श्रीफल रखकर रोज उसकी पूजा आराधना करने से भी ग्रह की तथा व्यापार में वृद्धि होती है।
शुक्रवार के दिन शाम को श्रीफल को अपने ऑफिस या दुकान में घुमा कर शनिवार के दिन भगवान हनुमान के समक्ष उसको कपूर के साथ पूरा जलाने से भी दुकान तथा व्यापार में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें हनुमान चालीसा का पाठ करने की सही विधि , Hanuman chalisa ka paath karne ki Sahi Vidhi
लाल कपड़े के अंदर 7 दिन तक श्रीफल को रखकर तत्पश्चात मंगलवार के दिन भगवान हनुमान के चरणों में चढ़ाने से व्यापार में आ रही बाधाएं दूर होती है और व्यापार में उन्नति होती है।
प्रत्येक बुधवार के दिन भगवान गणेश को लड्डू तथा पान का भोग लगाने से भी व्यापार में आ रहे संकट और आर्थिक तंगी दूर होती है।
एक नींबू को लेकर उसको चार टुकड़े करके अपनी दुकान या ऑफिस के बाहर चारों दिशाओं की तरफ फेंकने से भी कार्य में वृद्धि होती है और व्यवसाय में उन्नति।
यह भी पढ़ें हनुमान जी के 108 नाम , Hanuman Ke 108 Naam
बुधवार के दिन नींबू तथा मिर्ची अपने व्यवसाय के आगे लटकाने से ग्राहकों में तो वृद्धि होती है साथ ही ऐसा करने से बुरी नजर का भी दुकान तथा ऑफिस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।