जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन
जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से बड़ी खबर मिल रही है कि इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्ध के लोगों को देखा है।
जम्मू के अखनूर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों को जानकारी दी है कि इस क्षेत्र में संदिग्ध लोग हैं एवं इसके बाद सेना के जवानों ने पहाड़ी एवं जंगलों के बीच सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया हैं।
सोमवार को कठुआ क्षेत्र में सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था इसके बाद से सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं, जानकारी यह भी सामने आ रही है कि 60 लोगों को हिरासत में लेकर प्रशासन एवं सेना पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि आतंकियों को खाने व रहने को तीन लोगों ने व्यवस्था व्यवस्था की थी जिसमें एक महिला भी शामिल है, जिसने 10 15 लोगों के लिए खाने का सामान किसी शख्स को सौंपा था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक लेकर आतंकियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई है, अधिकारियों ने बताया कि जून के बाद डोडा, उधमपुर और कठुआ के क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।
ऐसे में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाते हुए, बड़ी संख्या में जवानों को तैनात करके आतंकियों को ढूंढा जा रहा हैं।
अधिकारियों ने बताया कि इन क्षेत्रों में गहरी घाटियों एवं घना जंगल हैं, इसी का फायदा आतंकी उठाना चाहते हैं।
सेना पर 8 जुलाई को हुए हमले में पांच जवान शहीद हो गए एवं पांच जवान घायल हो गए, घायल जवानों ने बताया है कि तीन आतंकवादियों ने दो तरफ से घात लगाकर हमला किया।
अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंचने तक सेवा के जवानों ने दो घंटे में करीब 5000 राउंड गोलियां चलाई और आतंकियों को वहां से भागने के लिए मजबूर किया।