सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सेल्फी लेने पहुंचे समर्थक को डांटकर भगाया
नगीना लोकसभा सीट से सांसद एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में चंद्रशेखर आजाद अपने एक समर्थक को डांटते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे यहां पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जब भगत सिंह पहुंचे तो एक महिला रोते हुए उनके पास आई और चंद्रशेखर आजाद को अपनी बात सुना रही थी।
इसी दौरान सेल्फी लेने के लिए उनके पास पहुंच जाता है तो चंद्रशेखर गुस्से में कहते हैं हट पागल आदमी……।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद के समर्थक चंद्रशेखर की तारीफ कर रहे हैं कि जब वह महिला की बात सुन रहे थे तो सेल्फी लेने के लिए व्यक्ति को बीच में नहीं आना था।
चंद्रशेखर ने इसके बाद अपनी पार्टी के जिला अध्यक्ष से महिला की समस्या सुनते और उसका निपटारा करने का कहा।
चंद्रशेखर आजाद पहली बार लोकसभा चुनाव जीत कर सांसद बने हैं, वे नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीते।