अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है लेकिन अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के साथ ही अरविंद केजरीवाल के समर्थकों के लिए निराशा की बात यह है कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बावजूद वो जेल से बाहर नहीं आ पाएगे।
आपको बता दें कि कोर्ट से ईडी की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है लेकिन सीबीआई ने भी अरविंद केजरीवाल को एक मामले में गिरफ्तार कर रखा है।
ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के मामले में भी लड़ाई लड़नी होगी ।
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी बनाया था।
अरविंद केजरीवाल पर आरोप है कि के कविता के पीए विनोद के जरिए करीब 25.5 करोड रुपए गोवा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पहुंच आए थे।