सोमवार व्रत पूजा विधि , सोमवार को भोलेनाथ की पूजा कैसे करें
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सोमवार व्रत पूजा विधि , सोमवार को भोलेनाथ की पूजा कैसे करें से संबंधित विस्तृत जानकारी।
वास्तु शास्त्र सोमवार के दिन व्रत करना सबसे सरल तथा आसान होता है इस दिन व्रत भगवान शिव शंकर यानी कि भोलेनाथ की आराधना में किया जाता है।
सोमवार व्रत पूजा विधि , सोमवार को भोलेनाथ की पूजा कैसे करें
- सोमवार के दिन व्रत करने वाले जातक को सर्वप्रथम एक लाल रंग का कपड़ा लेना चाहिए जिसको की चौकी के ऊपर बिछा देना चाहिए।
- लाल रंग के कपड़े को चौकी के ऊपर बिछाने के बाद में उसके ऊपर भगवान भोलेनाथ की तस्वीर लगा देनी चाहिए।
- इसके बाद में भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करने चाहिए तथा अगरबत्ती लगानी चाहिए।
- यह भी पढ़ें मंगलवार को कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए ?
- भोलेनाथ यानी की शंकर भगवान की फोटो के साथ ही माता पार्वती तथा भगवान गणेश पर उनके भाई कार्तिकेय की भी फोटो लगानी चाहिए।
- अब भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के समक्ष एक थाली के अंदर बेलपत्र के लिए तथा सेब का फल वह माला लेकर तस्वीर के समक्ष अर्पण करना चाहिए।
- तथा दूसरी थाने के अंदर एक घी का दीपक तथा कलावा , रोली , अक्षत धूपबत्ती तथा प्रसाद लेना चाहिए।
- यह भी पढ़ें बुधवार को कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए ?
- अब आपको लाल कपड़े के ऊपर अक्षत रख कर के उसके ऊपर दीपक प्रज्वलित करना चाहिए दीपक प्रज्वलित करने के बाद में धूपबत्ती लगानी चाहिए और बीलपत्र तथा केले के फल का भोग भगवान शिव शंकर को लगाना चाहिए।
- इसके बाद में नमस्तक होकर भगवान शिव शंकर की तस्वीर के आगे प्रणाम करना चाहिए तथा अपनी मनोकामना भगवान के समक्ष रखनी चाहिए।
- पुष्पों से बनी हुई माला तस्वीर को अर्पित करने के बाद में बेलपत्र के पत्ते अलग-अलग चार कोनों में रखकर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
- यह भी पढ़ें गुरुवार को किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए ?
- इस विधि से भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से शीघ्र ही मनोकामना पूर्ण होती है।