सतीश पूनिया आमेर का जीवन परिचय Satish puniya Aamir biography
सतीश पूनिया आमेर का जीवन परिचय Satish puniya Aamir biography , सतीश पूनिया का संपूर्ण जीवन परिचय , सतीश पूनिया का राजनीतिक परिचय , सतीश पूनिया आमेर का संपूर्ण जीवन परिचय।

सतीश पूनिया आमेर का जीवन परिचय Satish puniya Aamir biography
सतीश पूनिया को भारतीय जनता पार्टी ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले सतीश पूनिया 2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीतकर विधायक बने थे।
सतीश पूनिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं में शामिल है जिसके चलते ही इनको पूर्व में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया था। करीबन 2 साल तक सतीश पूनिया को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अनुभव भी रहा है।
सतीश पूनिया अपने शालिन स्वभाव और बेदाग छवि के लिए जाने जाते हैं। आमेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण तथा जाट जाति के हैं जिसके चलते ही सतीश पूनिया को भारतीय जनता पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है।
यह भी जानें रामावतार बैरवा चाकसू जीवन परिचय Rammavatar Berwa Chaksu
सतीश पूनिया वर्तमान समय में भी आमेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है लेकिन सतीश पूनिया के सामने सबसे बड़ी समस्या यह खड़ी हो सकती है कि आमेर विधानसभा क्षेत्र में अब तक कोई भी लगातार दो बार विधायक नहीं बन पाया है।
सतीश पूनिया को आमेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने के पीछे एक वजह यह भी है की संपूर्ण कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सतीश पूनिया ने मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका निभाई है।
यह भी जानें कैलाश वर्मा बगरू जीवन परिचय Kailash Verma Bagru
कांग्रेस सरकार के राज्य में पेपर लीक प्रकरण हुआ हो चाहे महिलाओं पर अत्याचार हुआ हो उन सबका खुलकर विरोध किया है सतीश पूनिया ने जिसके प्रतिफल के रूप में उनका आमेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया है।