कैलाश वर्मा बगरू जीवन परिचय Kailash Verma Bagru
कैलाश वर्मा बगरू जीवन परिचय Kailash Verma Bagru , कैलाश वर्मा को जन्म कब हुआ था ? , कैलाश वर्मा के पिता का क्या नाम है ? , कैलाश वर्मा को किस पार्टी से टिकट मिला है ?
कैलाश वर्मा बगरू जीवन परिचय Kailash Verma Bagru
कैलाश वर्मा का जन्म झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की निमेडा़ ग्राम पंचायत में 30 जून 1985 को हुआ था। इनके पिता का नाम प्रभु दयाल वर्मा है। इनके पिता भी राजनीति में काफी सक्रिय है इनके पिता लगातार 10 साल निमेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रहे हैं।
वर्तमान में कैलाश वर्मा को राजस्थान के बगरू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। कैलाश वर्मा राजस्थान कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष के उपाध्यक्ष भी रहे हैं इसके चलते ही उनका राजनीति में वर्चस्व स्थापित हो पाया है इसके साथ ही वर्मा अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहे हैं।
2023 विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसकी पीछे की वजह है क्योंकि पिछली बार 2018 के विधानसभा चुनाव में करीबी मुकाबले में 5000 मतों से ही कैलाश वर्मा हारे थे जिसके चलते पार्टी ने एक बार दोबारा उन पर विश्वास जताया है।
यह भी जानें पुखराज गर्ग का जीवन परिचय , Pukhraj Garg Biography
कैलाश वर्मा 2023 विधानसभा चुनाव बगरू विधानसभा क्षेत्र से लड़ेंगे यहां पर लगभग एक लाख मतदाता है। जो किसी भी प्रत्याशी की हार जीत तय करते हैं। वर्तमान समय में कैलाश शर्मा की उम्र 38 वर्ष है तथा कैलाश वर्मा ने MA तक शिक्षण किया है।
कैलाश वर्मा वर्तमान समय में भी बगरू विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच में सक्रिय है जिसके चलते ही पार्टी ने 2018 चुनाव हारने के बाद भी इनके ऊपर विश्वास जताया है। राजनीतिक विशेषज्ञों की माने तो इस बार बगरू विधानसभा क्षेत्र से कैलाश वर्मा एक बार पुनः जीतकर विधानसभा में पहुंच सकते हैं।