सपने में शादी होते हुए देखने का मतलब
सपने में शादी होते हुए देखने का मतलब तथा सपने में शादी होते हुए देखने का मतलब क्या होता है और सपने में शादी होते हुए देखना कैसा होता है ?
सपने में शादी होते हुए देखने का मतलब
सपने में शादी होते हुए देखने का मतलब बहुत ही अच्छा और श्रेष्ठ होता है। जो व्यक्ति सपने के अंदर स्वयं की शादी होते हुए देखा है उसे व्यक्ति की जन्म कुंडली में शीघ्र ही विवाह के प्रबल योग बनते हैं।
सपने में शादी होते हुए देखने वाले जातक का मानसिक तनाव भी दूर होता है और इस सपने को एक अच्छा सपना माना जाता है जो कि व्यक्ति के परिवार में वृद्धि की ओर संकेत करता है।
यह भी जानें राशि के अनुसार शादी करने के उपाय
यदि प्रातः काल के समय कोई व्यक्ति सपने के अंदर खुद की शादी होते हुए देखा है तो इसे भी एक श्रेष्ठ सपना माना जाता है क्योंकि पुराणिक मॉनिटरों के आधार पर यदि कोई व्यक्ति ऐसा होते हुए देखा है तो उसके परिवार में संपन्निता तथा सुख समृद्धि का आगमन होता है।
सपने में शादी होते हुए देखना शुभ तथा कल्याणकारी होता है। जब भी मनुष्य स्वयं की शादी सपना के अंदर होते हुए देखा है तो ऐसे सपने को दो से चार होते हुए माना जाता है बढ़ने का सूचक यह सपना अक्सर काम ही लोगों को देखने को मिलता है।
यह भी जानें Tula Rashi Walo Ki Shadi Kb Hogi , तुला राशि वालों की शादी कब होगी
अनेक ग्रंथों के अनुसार शादी यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में होते हुए देखता है तो इसे दूसरे पहलू के तौर पर अशोक भी माना जाता है और यह एक आकस्मिक हानि की ओर भी संकेत करता है।
किंतु मुख्य रूप से सपने में शादी होते हुए देखना शुभ तथा श्रेष्ठ और लाभकारी होता है इससे व्यक्ति के विवाह से संबंधित नक्षत्रों में आ रही बाधाएं तथा दोष दूर होते हैं।
इसलिए सपने में शादी होते हुए देखना लगभग सभी दृष्टि से अच्छा और श्रेष्ठ संकेत करता है। यदि आपको भी ऐसा सपना आए तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अब आपका शीघ्र ही विवाह होने वाला है।