सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Saat Mukhi Rudraksha Ke Fayde
हम आपको इस आर्टिकल में बताने का प्रयास करेंगे सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Saat Mukhi Rudraksha Ke Fayde तथा 7 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है व 7 मुखी रुद्राक्ष किस दिन पहनना चाहिए और 7 मुखी रुद्राक्ष कितने दिन में असर दिखाता है से संबंधित जानकारी।
सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Saat Mukhi Rudraksha Ke Fayde
7 मुखी रुद्राक्ष पहनने के फायदे निम्नानुसार है-
- सात मुखी रुद्राक्ष को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातकों को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
- 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले जातकों पर भगवान शनिदेव की भी विशेष कृपा होती है। और इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार का दोष उत्पन्न नहीं होता है।
- जिन लोगों को धन की आवक नहीं हो रही है तथा आर्थिक संकट जुझते है उन लोगों को यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए क्योंकि इसको धारण करने के बाद में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
- यह भी पढ़ें रुद्राक्ष धारण करने के नियम | Rudraksha Dharan Karne Ke Niyam
- 7 मुखी रुद्राक्ष के फायदे असीम है। यह रुद्राक्ष इतना शक्तिशाली होता है कि जो भी जातक इसको धारण करता है उसको रंक से राजा बना देता है।
- सात मुखी रुद्राक्ष को अनेक ग्रंथों में 7 देवियों का भी स्वरूप माना जाता है इसलिए भी इस रुद्राक्ष को धारण करने से विशेष फायदे होते हैं।
- जो भी जातक 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करता है उसके जीवन में यश, कीर्ति तथा धन की कोई कमी नहीं होती है।
- यह भी पढ़ें असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें | Asli Rudraksh Ki Pehchan Kaise Kare
- जो लोग अपनी नौकरी में तरक्की चाहते हैं उन लोगों को भी यह रुद्राक्ष धारण करना चाहिए क्योंकि इस रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति कि शीघ्र ही पदोन्नति के योग बनते हैं।
7 मुखी रुद्राक्ष कौन पहन सकता है
वास्तु शास्त्र तथा प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में 7 मखी रुद्राक्ष को कौन पहन सकता है से संबंधित कोई विशेष विवरण तो नहीं मिलता है लेकिन इस रुद्राक्ष को महिला तथा पुरुष दोनों ही धारण कर सकते हैं।
7 मुखी रुद्राक्ष किस दिन पहनना चाहिए
7 मुखी रुद्राक्ष को यदि पूर्णिमा की रात में पहना जाए तो इसे अति उत्तम माना जाता है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति पूर्णिमा की रात को इसे धारण नहीं कर पाता है तो वो इसे सोमवार तथा गुरुवार के दिन धारण कर ले तो भी शुभ होता है।
यह भी पढ़ें राशि अनुसार रुद्राक्ष | Rashi Anusar Rudraksha
7 मुखी रुद्राक्ष कितने दिन में असर दिखाता है
7 मुखी रुद्राक्ष मात्र 7 दिन के अंदर ही अपना असर तथा प्रभाव दिखाने लगता है। कोई भी जातक जब अपने गले में इस रुद्राक्ष को उचित पूजा विधि के अनुसार धारण करता है तो यह रुद्राक्ष पहले दिन से ही अपना असर दिखाना शुरू कर देता है।