राजस्थान के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (Major Electronics Industries of Rajasthan)

Date:

Share post:

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योगों के बारे में अवगत कराएंगे जानिए राजस्थान में कौन-कौन से हैं प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग और कहां स्थित है तथा इनकी स्थापना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।

इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क में कार्य करते युवा का फोटो
इलेक्ट्रॉनिक्स पार्क में कार्य करते युवा का फोटो

1.Micco Bosch’s इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर

2. हैवेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- भिवाड़ी (अलवर)

3.HMT इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- चचियावास (अजमेर) इस उद्योग की स्थापना 1976 में चेकोस्लोवाकिया कि सहायता से की गई थी।

4. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- इस उद्योग की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा खेतड़ी (झुंझुनू) में की गई थी।

5.कैप्स्टन मीटर इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- इस उद्योग की स्थापना जयपुर तथा पाली में की गई थी इसमें पानी के मीटर बनाए जाते हैं।

6. जयपुर मेटल्स इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर इसमें बिजली के मीटर बनाए जाते हैं।

7. National bearing company इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर

8. मान इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग-जयपुर में स्थित इस उद्योग में लोहे से संबंधित कार्य किए जाते हैं।

9. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन उद्योग- इसमें T.V बनाए जाते हैं तथा ये जयपुर में स्थित है।

10.अवनति स्कूटर्स इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- भिवाड़ी (अलवर)

11.KET केबल से इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर
12. शेचीज घड़ियों का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर
13. Hero Honda का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- अलवर
14. Pepsi का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जोधपुर
15. Coca-Cola का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- कालाडेरा (जयपुर)

16.Autopal का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर
17.Ford का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- अलवर
18. Royal Enfield का इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग- जयपुर

राराजस्थान के प्रमुख इंजीनियरिंग उद्योग-

1. सिमको वैगन फैक्ट्री-  इस फैक्ट्री का कारखाना राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित है इस फैक्ट्री में रेलगाड़ी के डिब्बों के निर्माण संबंधित सभी कार्य किए जाते हैं।

2. लोको एंड कैरिज वर्कशॉप- इस इंजीनियरिंग उधोग का संचालन राजस्थान का हृदय कहलाने वाले अजमेर जिले में हो रहा है। इस वर्कशॉप में रेलगाड़ी के इंजन का निर्माण कार्य किया जाता है यह राजस्थान का एकमात्र ऐसा वर्कशॉप है जिसके अंदर रेलगाड़ी के इंजन निर्माण का कार्य कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है हम यह कह सकते हैं कि अजमेर में संचालित इस वर्कशॉप में रेल गाड़ी सदर बनाया जाता है।

राजस्थान के प्रमुख कुटीर उद्योग

सतीश पूनिया का राजनीतिक करियर

हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Biography of Hanuman Beniwal)

राजस्थान के महत्वपूर्ण तालाब/कुएं, Important ponds/wells of Rajasthan

 

 

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...