कुटीर उद्योग उन उद्योगों को कहा जाता है जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर पर ही किया जाता है। तथा कुटीर उद्योगों में कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी में अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से अपने घरों में वस्तुओं का निर्माण कार्य किया जाता है।
आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान के प्रमुख कुटीर उद्योगों के बारे में जानिए राजस्थान में कौन-कौन से कुटीर उद्योग संचालित है और कहां पर संचालित है।
1. नमकीन, पापड़, रसगुल्ला कुटीर उद्योग- बीकानेर
2. मटके व सुईया कुटीर उद्योग- रामसर (बीकानेर)
3. लाख बर्तन कुटीर उद्योग- बीकानेर
4. उस्ताकला कुटीर उद्योग- बीकानेर
5. मथैरणा कला कुटीर उद्योग- बीकानेर
6. वनस्पति घी कुटीर उद्योग- भीलवाड़ा
7. तेलघाणी कुटीर उद्योग- भरतपुर
8. इंजन छाप कुटीर उद्योग- भरतपुर
9. वीर बालक कुटीर उद्योग- जयपुर
10. पाव रजाई कुटीर उद्योग- जयपुर
11. साबुन कुटीर उद्योग- जयपुर
12. संगमरमर की मूर्ति कुटीर उद्योग- जयपुर
13. मीनाकारी कुटीर उद्योग- जयपुर
14. सांगानेरी प्रिंट, बगरू प्रिंट कुटीर उद्योग- जयपुर
15. हाथी दांत का सामान कुटीर उद्योग- जयपुर
16.ब्लू पोटरी कुटीर उद्योग- जयपुर
17. बेकरी कुटीर उद्योग- जयपुर
18. लहरिया, पौमचा कुटीर उद्योग- जयपुर
19. लाख का सामान व डूंगर शाही ओढ़नी कुटीर उद्योग- जयपुर
20. मोजड़ी कुटीर उद्योग- जोधपुर
21. बादला कुटीर उद्योग- जोधपुर
22. जस्ते की मूर्ति कुटीर उद्योग- जोधपुर
23. माचिस कुटीर उद्योग- अलवर
24. नोट स्याही कुटीर उद्योग- भिवाड़ी (अलवर)
25. कागजी पोटरी कुटीर उद्योग- अलवर
26. आम पापड़ कुटीर उद्योग- बांसवाड़ा
27. सूंघनी नसवार कुटीर उद्योग- अजमेर
28. चित्रित फर्नीचर कुटीर उद्योग- किशनगढ़ (अजमेर)
29. थेवा कला कुटीर उद्योग- प्रतापगढ़
30.अजरख,मलीर प्रिंट कुटीर उद्योग- बाड़मेर
31. फर्नीचर कुटीर उद्योग- बाड़मेर
32. नमदे कुटीर उद्योग- टोंक
33.खेंसला कुटीर उद्योग- लेटा गांव (जालौर)
34. दरी व पट्टी कुटीर उद्योग- टांकला गांव (नागौर)
35. हैंड टूल्स कुटीर उद्योग- नागौर
36. पोकरण पोटरी कुटीर उद्योग- जैसलमेर
37. कपड़े पर मिरर वर्क कुटीर उद्योग- जैसलमेर
38. रमकड़ा कुटीर उद्योग- गलियाकोट (डूंगरपुर)
39. कठपुतली कुटीर उद्योग- उदयपुर
40. खेल का सामान कुटीर उद्योग- हनुमानगढ़
41. ब्लैक पॉटरी कुटीर उद्योग- कोटा
42. कोटा-डोरिया कुटीर उद्योग- कोटा
43. कावड़ कुटीर उद्योग- बस्सी (चित्तौड़गढ़)
44. पेच वर्क कुटीर उद्योग- शेखावटी
45. आला-गिला कुटीर उद्योग- शेखावटी
46. गोटा कुटीर उद्योग- खंडेला (सीकर)
47. पिछवाईया कुटीर उद्योग- नाथद्वारा (राजसमंद)
48. शीशम फर्नीचर कुटीर उद्योग- गंगानगर+हनुमानगढ़
49. खेती का सामान कुटीर उद्योग- गजसिंहपुरा (गंगानगर)+नागौर
50. शिल्पग्राम कुटीर उद्योग- उदयपुर+जयपुर
हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Biography of Hanuman Beniwal)
राजस्थान के महत्वपूर्ण तालाब/कुएं, Important ponds/wells of Rajasthan