hanuman ji ki priya samagri | हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये

Date:

Share post:

hanuman ji ki priya samagri | हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये

hanuman ji ki priya samagri , हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये , हनुमान जी की प्रिय सामग्री , हनुमान जी को किस का भोग लगाएं , हनुमान जी के व्रत की पूजा सामग्री , हनुमान जी का व्रत किस दिन करना चाहिए 

hanuman ji ki priya samagri | हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये
hanuman ji ki priya samagri | हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये

राम भक्त हनुमान जी की पूजा किस तरह करनी चाहिए तथा पूजा के दौरान किस-किस सामग्री का उपयोग करना चाहिए इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जानिए इस लेख में।

hanuman ji ki priya samagri | हनुमान को क्यों प्रिय हे ये 10 वस्तुये

हनुमान जी की पूजा सामग्री /हनुमान जी की प्रिय 10 वस्तुये निम्न है-

  • हनुमान जी की सबसे प्रिय पूजा सामग्री श्रीफल होता है यदि भगवान हनुमान के श्रीफल का भोग लगाया जाता है तो इससे जातक के सभी घरेलू कष्ट दूर होते हैं।
  • हनुमान जी के तांबूल, लड्डू तथा माला अर्पण करना भी बेहद ही अच्छा माना जाता है क्योंकि यह हनुमान जी की प्रिय पूजा सामग्री होती है।
  • हनुमान जी को जनेऊ धारण करवाना भी वास्तु शास्त्र के अनुसार अति उत्तम माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को जो जातक जनेऊ धारण करवाते हैं उनके शारीरिक कष्ट दूर होते हैं तथा मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है।
  • मखाने तथा भुंगढ़े का भोग लगाना अभी भगवान हनुमान के उत्तम माना जाता है इस का भोग लगाने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं।
  • यह भी पढ़ें हनुमान जयंती कब और क्यों मनाई जाती है ?
  • हनुमान जी की प्रतिमा पर चांदी का वर्क लगाना भी अति उत्तम माना जाता है ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी को चोला धारण करवाने वाले जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है तथा उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है।
  • भगवान हनुमान को कदली फल यानी कि केले का भोग लगाना भी वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के आत्मज्ञान में वृद्धि होती है।
  • गन्ने के रस का भगवान हनुमान के चरणों में अर्पित करना भी अत्यधिक फलदाई माना जाता है इसका उपयोग इन जातकों को करना चाहिए जो गृहस्थ जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
  • पारिवारिक संबंधों को अच्छा बनाने के लिए भगवान हनुमान को सिंदूर का लेप करना चाहिए ऐसा करने से सभी पारिवारिक कष्ट दूर होते हैं।
  • भगवान हनुमान के हजारे के फूल से बनी माला चढ़ाने से व्यक्ति का जीवन सदैव सुगंधित बना रहता है।
  • यह भी पढ़ें हनुमान जी को प्रसन्न कैसे करें , हनुमान जी को खुश करने के लिए क्या करें
  • हनुमान जी की ज्योति के अंदर धूप डालकर तथा श्रीफल का अर्पण करके उसमें से भभूत लेकर अपने शरीर पर लगाना वास्तु शास्त्र के अनुसार सर्वोत्तम माना जाता है।

हनुमान जी के व्रत की पूजा सामग्री

मंगलवार का स्वामी भगवान हनुमान को माना जाता है मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी के व्रत की पूजा सामग्री निम्न है-

  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत करने के लिए सबसे पहले भगवान हनुमान की एक तस्वीर लेनी चाहिए या फिर भगवान हनुमान की मूर्ति लेनी चाहिए।
  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का व्रत करने के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष जल अर्पण करना चाहिए।
  • हनुमान जी का व्रत करते समय श्रीफल पान तांबूल केला आदि सामग्री पूजा की थाली में रखकर भगवान हनुमान को भेंट करना चाहिए।

हनुमान जी का व्रत किस दिन करना चाहिए

भगवान हनुमान का व्रत शनिवार तथा मंगलवार के दिन करना चाहिए। इन दोनों ही वारों को हनुमान जी का व्रत करना अति उत्तम माना जाता है। इसके अतिरिक्त चैत्र पूर्णिमा के दिन भी हनुमान जी का व्रत करना शुभ माना जाता है क्योंकि चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें हनुमान जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 2023

हनुमान जी को किस का भोग लगाएं

हनुमान जी को लड्डू , पान तथा श्रीफल का भोग लगाना चाहिए इन सब का भोग लगाने से भगवान हनुमान की आराधना करने वाले प्रत्येक जातक की मनोकामना पूर्ण होती है तथा उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधाएं तथा संकट उत्पन्न नहीं होते हैं।

Disclaimer – Gaanv Khabar टीम द्वारा लिखी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों एवं माध्यमों से प्राप्त की गई है , कृपया उपयोग में लेने से पहले अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें, अन्यथा किसी प्रकार के नुकसान के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...