घर में पोछा कब लगाना चाहिए ? Ghar mein pahuncha kab lagana chahiye
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घर में पोछा कब लगाना चाहिए , घर में पोछा किस दिन लगाना चाहिए , पोछा लगाने का शुभ दिन से संबंधित विस्तृत जानकारी।
घर में पोछा कब लगाना चाहिए ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पोछा प्रातः काल के समय यानी कि सूर्योदय के समय लगाना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है।
घर में पोछा सदैव दोपहर 12:00 से पूर्व ही लगा लेना चाहिए इसके बाद में कभी भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि दोपहर के समय के बाद घर में पोछा लगाने से अशांति का प्रवाह होता है।
यह भी पढ़ें घर में पोछा किस दिन नहीं लगाना चाहिए , ghar mein pahuncha kab Nahin lagana chahiye
सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार के दिन पोछा लगाना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से शुभ होता है इसलिए इन तीनों ही दिनों को पोछा लगाने की दृष्टि से उत्तम माना जाता है।
सोमवार के दिन घर में पोछा लगाने से धन में वृद्धि होती है तथा बुधवार के दिन घर में पोछा लगाने से ज्ञान की वृद्धि होती है तथा शुक्रवार के दिन घर में पोछा लगाने से शांति बनी रहती है।
हिंदू कैलेंडर के शुक्ल पक्ष में ही हमेशा पोछा लगाना शुभ होता है इसलिए घर में पोछा हिंदू कैलेंडर के अनुसार शुक्ल पक्ष में ही लगाना चाहिए क्योंकि कृष्ण पक्ष को पोछा लगाने के लिए वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अनुकूल नहीं माना जाता है।
यह भी पढ़ें Vastu Tips | Ghar me mandir kaisa ho | कैसा होना चाहिये घर में भगवान का पूजा का स्थान मंदिर
शनिवार मंगलवार तथा गुरुवार के दिन भूलवश भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में अशांति की वृद्धि होती है और गृह क्लेश की आशंकाएं भी बढ़ती है।