घर में कलश कैसे और कहां रखना चाहिए | ghar mein kalash kaise aur kahan rakhna chahiye
घर में कलश कैसे और कहां रखना चाहिए | ghar mein kalash kaise aur kahan rakhna chahiye , घर में कलश कहां रखना चाहिए , घर में कलश कैसे रखना चाहिए , कलश नारियल को कैसे रखें , कलश की स्थापना कैसे करें , कलश किस दिशा में रखना चाहिए , नवरात्रि में कलश किस दिशा में रखना चाहिए
घर में कलश कैसे और कहां रखना चाहिए | ghar mein kalash kaise aur kahan rakhna chahiye
घर में कलश स्थापना करने से पूर्व सर्वप्रथम कलश मौली का धागा बांधना चाहिए के उसके बाद कलश को गंगा जल से भरकर उसमें सिक्का हल्दी , सुपारी, चावल तथा फुल डालते हैं इसके बाद कलश में बाहर निकलते हुए आम के पत्ते डालते हैं।
आम के पत्ते डालने के बाद नारियल के ऊपर मौली का धागा बांधकर नारियल का मुख पूजा करने वाले व्यक्ति की तरफ रखते हैं। इस तरह घर में कलश की स्थापना की जाती है।
घर में कलश हमेशा उत्तर तथा पूर्व दिशा के मध्य लगाने चाहिए यानी कि ईशान कोण में कलश की स्थापना करनी चाहिए तथा नवरात्रि के दौरान भी घर में कलश को ईशान कोण में ही स्थापित करना श्रेष्ठ होता है।
यह भी पढ़ें मटका कब खरीदें , मटका खरीदने का शुभ मुहूर्त
कलश पर रखे जाने वाले नारियल का मुख हमेशा पूजा करने वाले व्यक्ति की ओर होना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि यदि नारियल का मुख विपरीत दिशा में होता है तो इससे अनेक प्रकार के कष्ट उत्पन्न होते।
कलश का जल घर में छिड़कने से विलासिता तथा में वृद्धि होती है और बीमारियों से मुक्ति मिलती है ऐसी मान्यता है कि कलश के अंदर सभी देवी देवताओं का निवास होता है इसलिए कलश स्थापना का महत्व विशेष होता है।
यह भी पढ़ें घर में जूते चप्पल रखने की सही दिशा | ghar mein jute chappal rakhne ki Sahi Disha
कलश की घर में पूर्ण रूप से स्थापना करने के बाद उसके सामने पांच अगरबत्ती लगानी चाहिए और प्रणाम करना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।