मटका कब खरीदें | मटका खरीदने का शुभ मुहूर्त
मटका कब खरीदें | मटका खरीदने का शुभ मुहूर्त , मटका कब खरीदें , मटका कब खरीदना चाहिए , मटका खरीदने का शुभ दिन , मटका खरीदने का शुभ समय।

मटका कब खरीदें | मटका खरीदने का शुभ मुहूर्त
गर्मी में पानी ठंडा रखने के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की अनुपस्थिति में भी मिट्टी के बनाए हुए मटकों को काम में लिया जाता है। आज के आर्टिकल में बात करने वाले हैं मटका कब खरीदना चाहिए ?
वैसे ग्रीष्म ऋतु में मटके की जरूरत होती है , तो ऐसे में आप मिट्टी के घड़े यानी कि मटके को ग्रीष्म ऋतु के शुरू होने से पहले ही खरीदें , मटका खरीदने के लिए बेहतर महीने की बात की जाए तो अप्रैल महीने में मटका लेना चाहिए ।
अप्रैल महीने के अंत तक आप कभी भी मटका खरीद सकते हैं क्योंकि इस समय आमतौर पर बनाए जाने वाले मटके बाकी मटकों की तुलना में अच्छी बनाए जाते हैं , क्योंकि इससे पहले बनाने वाले लोगों के पास मटके बनाने के लिए ज्यादा डिमांड नहीं होती है और ऐसे में आप उचित समय का चयन करके मटकी को अप्रैल या मई महीने में खरीद सकते हैं।
मटका खरीदने का शुभ समय
इसलिए मटका खरीदने के लिए शुभ समय, शुभ दिन तथा शुभ मुहूर्त अप्रैल या मई के महीने में ही होता है।
एवं घर में लाने के बाद हमेशा घर में मटके को पानी से भरा हुआ रखें , वास्तु के हिसाब से उत्तर दिशा में रखना बेहतर होता है क्योंकि उत्तर दिशा बरसात के देवता इंद्र भगवान की दशा मानी जाती है।
घर में मिट्टी के घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं , ध्यान रहे कि मिट्टी के घड़े को पानी से भरने के बाद ही दीपक लगाएं ।
Disclaimer – हमारे द्वारा दी गई जानकारी हमारी टीम द्वारा विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई है , ऐसे में उपयोग में लेने से पहले विषय विशेषज्ञ से संपर्क जरूर कर लें , किसी भी नुकसान के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।