घर में दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि
घर में दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि , घर में लक्ष्मी पूजा कैसे करें , दीपावली के दिन घर में लक्ष्मी पूजा करने का तरीका , घर में लक्ष्मी पूजन विधि , दीपावली लक्ष्मी पूजा विधि।
घर में दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि
घर में दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि बहुत ही आसान तरीके से की जा सकती है। दीपावली के दिन घर में लक्ष्मी पूजा करते समय सबसे पहले पूरे परिवार को एक जगह एकत्रित हो जाना चाहिए। परिवार को एकत्रित होने के बाद में संपूर्ण परिवार को लक्ष्मी पूजन सामग्री एकत्रित करनी चाहिए।
लक्ष्मी पूजन सामग्री एकत्रित करने के बाद में माता लक्ष्मी की तस्वीर को कुछ इस तरह घर में लगाना चाहिए कि या तो वह पूर्व दिशा की ओर देखे अन्यथा वह उत्तर दिशा की ओर देखनी चाहिए। और इसके बाद में माता लक्ष्मी की पूजा आरंभ करनी चाहिए।
पूजा की शुरुआत करते समय सबसे पहले माता लक्ष्मी के महामंत्र का जाप करना चाहिए और महामंत्र का जाप करने के बाद में सबसे पहले माता की ज्योत में घी और थोड़ा चंदन डालना चाहिए। क्योंकि जोत में चंदन डालने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और संपूर्ण घर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती है।
यह भी जानें दीपावली पर लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय , Dipawali per Lakshmi ko prasann karne ke upay
इसके बाद माता लक्ष्मी को सफेद रंग के व्यंजनों का भोग लगाना चाहिए और माता लक्ष्मी को रौली से सात तिलक करने चाहिए। माता लक्ष्मी को तिलक करने के पश्चात एक लोटे में जल भरकर के माता लक्ष्मी की तस्वीर के नजदीक रखना चाहिए।
ऐसा करने के बाद में अंत में पूरे परिवार को खड़ा होकर के माता लक्ष्मी की आरती का गायन करना चाहिए और आरती का समापन होने के बाद में संपूर्ण परिवार को एक साथ नतमस्तक होकर माता लक्ष्मी को प्रणाम करना चाहिए।
यह भी जानें दीपावली के कर्ज मुक्ति के उपाय
और इसके बाद में अंत में एक दूसरे से गले मिलकर के तथा बड़ों को चरण स्पर्श करके अपना स्थान छोड़ देना चाहिए।