गौरी पाठ रुद्राक्ष के फायदे
गौरी पाठ रुद्राक्ष के फायदे तथा गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने के क्या-क्या फायदे हैं और गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने से क्या फायदा होता है ?
गौरी पाठ रुद्राक्ष के फायदे
गौरी पाठ रुद्राक्ष के फायदे निम्नलिखित है –
गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति का जीवन निरोगी तथा संपन्नता से भरपूर तरीके से व्यतीत होता है। क्योंकि यह रुद्राक्ष दुर्लभतम तरीके से प्राप्त होने वाले रुद्राक्ष की श्रेणी में आता है यह रुद्राक्ष साल में एक बार ही किसी वृक्ष से प्राप्त होता है।
गौरी पाठ रुद्राक्ष दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है यह एक ऐसा रुद्राक्ष होता है जिसमें तीन रुद्राक्ष आपस में जुड़े हुए होते हैं इस रुद्राक्ष को धारण करने से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं में फायदा प्राप्त होता है।
यह भी जानें पंद्रह मुखी रुद्राक्ष धारण विधि , 15 Mukhi Rudraksha Dharan Vidhi
गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति पर भगवान ब्रह्मा विष्णु तथा भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि होती है क्योंकि इस रुद्राक्ष को इन सब का यह स्वरूप माना जाता है और इस रुद्राक्ष को हीरा भी कहा जाता है।
गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने वाले जातकों के ऊपर तीन भगवानों की विशेष कृपा होती है जिनमें ब्रह्मा, विष्णु तथा महेश का नाम शामिल है।
यह भी जानें असली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें | Asli Rudraksh Ki Pehchan Kaise Kare
गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को सौभाग्यशाली माना जाता है क्योंकि इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति के अंदर बहुत ही अधिक मात्रा में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है और सकारात्मक उर्जा का प्रवाह है इतना तेज होता है कि वह बड़ी से बड़ी विपदा और बड़े से बड़े कष्ट को आसानी से दूर कर सकता है।
गौरी पाठ रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति का भाग्य प्रबल बनता है और इस रुद्राक्ष की शक्ति बहुत ही अधिक होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह रुद्राक्ष धारण वही व्यक्ति कर सकता है जिसके पिछले जन्म के कर्म अच्छे होते हैं इनको ही यह रुद्राक्ष धारण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
गौरी पाठ रुद्राक्ष रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को जीवन में किसी भी वस्तु की कभी भी कोई भी कमी नहीं होती है लेकिन इस रुद्राक्ष को प्राप्त करना बहुत ही दुर्लभ होता है और यदि कोई जातक इसे प्राप्त कर लेता है तो निश्चित तौर पर ही उस जातक का भाग्य तथा भविष्य बदल जाता है।