फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए | fridge ka darvaja kis Disha mein Khulna chahie
फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए | fridge ka darvaja kis Disha mein Khulna chahie , फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में नहीं खुलना चाहिए , घर में फ्रिज किस दिशा में रखना चाहिए , घर में फ्रिज किस दिशा में नहीं रखना चाहिए , फ्रिज किस दिन खरीदना चाहिए ?

फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए | fridge ka darvaja kis Disha mein Khulna chahie
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फ्रिज का दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए तथा घर में फ्रिज दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए।
घर में फ्रिज रखने की दृष्टि से दक्षिण तथा पश्चिम दोनों दिशाएं दिशाएं अनुकूल होती है भविष्य शास्त्र के अनुसार इन दोनों ही दिशाओं में फ्रीज रखने से फ्रीज में किसी भी प्रकार की वस्तु की कमी नहीं आती है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
उत्तर दिशा की ओर तथा पूर्व दिशा की ओर घर के फ्रिज का दरवाजा खोलना भविष्य शास्त्र की दृष्टि से उत्तम होता है यदि इन दोनों दिशाओं के अंदर फ्रिज का दरवाजा खुलता है तो उस घर में धन तथा सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें शीशा किस दिशा में लगाना चाहिए | ghar mein shisha kis Disha mein lagana chahie
फ्रिज का दरवाजा किस दिशा में नहीं खुलना चाहिए
घर तथा दुकान दोनों के अंदर फ्रिज का दरवाजा दक्षिण तथा उत्तर दिशा की ओर नहीं खुलना चाहिए क्योंकि इन दोनों दिशाओं को फ्रिज का दरवाजा खुलने की दृष्टि से अनुकूल नहीं माना गया है।
जिस घर के फ्रिज का दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर खुलता है उस घर में आर्थिक तंगी आती है तथा लक्ष्मी का वास नहीं होता है।
यदि किसी के घर में फ्रिज का दरवाजा पश्चिम दिशा की ओर खुलता है तो उस घर में कोई ना कोई व्यक्ति हमेशा बीमार चलता रहता है इसलिए घर का दरवाजा कभी भी इस दिशा में नहीं खुलना चाहिए।
यह भी पढ़ें घर में कैलेंडर को किस दिशा में टांगना चाहिए | ghar mein calender tangne ki Sahi Disha
घर में फ्रिज किस दिशा में नहीं रखना चाहिए
घर में फ्रिज भूलकर भी उत्तर तथा पूर्व दिशा की ओर नहीं रखना चाहिए इन दोनों दिशाओं को फ्रीज रखने की दृष्टि से भविष्य शास्त्र में अशुभ माना गया है।
जिस घर के भीतर फ्रीज पूर्व दिशा में रखते हैं उस घर में अधिकांश समय लड़ाई झगड़े चलते हैं तथा घर के सदस्यों का मनोबल गिरता रहता है।
पूर्व दिशा में यदि कोई भी व्यक्ति अपने घर का फ्रिज रखता है तो उस व्यक्ति को शारीरिक तथा मानसिक कष्ट अधिक उत्पन्न होते हैं और ऐसी स्थिति में वो व्यक्ति मानसिक दिवालिया भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें घर में जूते चप्पल रखने की सही दिशा | ghar mein jute chappal rakhne ki Sahi Disha
फ्रिज किस दिन खरीदना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार फ्रिज खरीदने के लिए बुधवार तथा शुक्रवार का दिन सर्वोत्तम होता है इस दिन फ्रीज खरीदने से घर में और भी सामान की खरीदारी करने के योग बनते हैं।
भविष्य शास्त्र के अनुसार नवंबर के महीने को भी फ्रिज खरीदने की दृष्टि से उत्तम माना जाता है इस महीने के दौरान फ्रीज खरीदने वाले जातकों को किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी नहीं होती है।
जबकि प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के आधार पर जेठ का महीना फ्रिज खरीदने की दृष्टि से उत्तम होता है ऐसी मान्यता है कि इस महीने में फ्रिज खरीदने वाले जातकों के शारीरिक कष्ट दूर होते हैं।
यह भी पढ़ें छत पर पानी की टंकी रखने की सही दिशा | chhat per Pani Ki Tanki rakhne ki Sahi Disha
फ्रिज खरीदने वाले व्यक्ति को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी शनिवार तथा मंगलवार के दिन फ्रिज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए क्योंकि किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी करने के लिए शनिवार तथा मंगलवार का दिन अशुभ होता है।