दुकान में किस तरह बैठना चाहिए

Date:

Share post:

दुकान में किस तरह बैठना चाहिए

दुकान में किस तरह बैठना चाहिए तथा दुकान में मंदिर किस दिशा में होना चाहिए और दुकान में कौन सा यंत्र लगाना चाहिए तथा दुकान खोलते समय किस मंत्र का वाचन करना चाहिए

दुकान में किस तरह बैठना चाहिए
दुकान में किस तरह बैठना चाहिए
दुकान में किस तरह बैठना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुकान में उत्तर तथा पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके बैठना चाहिए। इसके अतिरिक्त दुकान के अंदर पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके बैठना भी अच्छा होता है।

दुकान में कभी भी केस काउंटर के ऊपर अपने पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए। दुकान में बैठते समय अपने पैरों को जमीन पर या दुकान के फर्श पर ही रखना चाहिए।

एक पाव के ऊपर दूसरा पांव रखकर के कभी भी दुकान में नहीं बैठना चाहिए क्योंकि इस तरह बैठने से दुकान में नकारात्मक हो जाती है तथा ग्राहकों की संख्या में भी कमी आती है।

यह भी पढ़ें दुकान में ग्राहक बढ़ाने के टोटके

दुकान की मुख्य कुर्सी पर केवल दुकान का मालिक ही बैठना चाहिए इसके अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को दुकान की कुर्सी पर नहीं बैठने देना चाहिए।

दुकान में मंदिर किस दिशा में होना चाहिए 

दुकान में मंदिर पश्चिम दिशा की ओर होना सर्वोत्तम माना जाता है इसके अतिरिक्त पूर्व तथा उत्तर दिशा की ओर भी दुकान में मंदिर होना अच्छा होता है। इसलिए दुकान में हमेशा मंदिर इस दिशा में ही होना चाहिए।

दुकान में मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा की ओर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस दिशा की ओर दुकान में मंदिर लगाने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है तथा धन की हानि होने का भी भय बना रहता है।

यह भी पढ़ें दुकान के लिए वास्तु टिप्स , vastu tips in hindi for shop

दुकान में कौन सा यंत्र लगाना चाहिए 

दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए चांदी के कछुए का बना हुआ यंत्र लगाना चाहिए क्योंकि यह यंत्र लगाने से दुकान में ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि होती है और सदैव दुकान में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

इसके अलावा दुकान में माता लक्ष्मी का महामंत्र से निर्मित चांदी का यंत्र लगाना भी शुभ होता है। साथ ही दुकान का कैश काउंटर कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए अन्यथा फिर आपकी दुकान भी शीघ्र ही खाली हो सकती है।

दुकान खोलते समय किस मंत्र का वाचन करना चाहिए

दुकान हमेशा प्रातः काल के समय खोली चाहिए तथा दुकान खोलते समय ओम नमः शिवाय तथा ओम गणपतए नमः और माता लक्ष्मी के महामंत्र का वाचन करना चाहिए।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...