हाथरस हादसे में भोले बाबा एफआईआर में नाम नहीं, सेवादारों पर केस
हाथरस में सत्संग में अचानक भगदड़ होने से अब तक 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, सत्संग के मुख्य प्रवचन कर्ता भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल के मुख्य सेवादार समेत अन्य आयोजनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने भोलेबाबा के मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर एवं अन्य आयोजकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105, 110, 126 B, 223 व 228 के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं।
हालांकि इस एफआईआर में बाबा का नाम नहीं है, डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक इस सत्संग में 80000 से ज्यादा लोग मौजूद थे एवं सत्संग समाप्त होने के बाद हर कोई बाहर निकालने की जल्दी में था, किसी भी इस बाबा का काफिला निकालना के लिए लोगों को रोका गया।
हर कोई बाबा को नजदीक से देखना चाहता था और ऐसे में पीछे से भीड़ का जवाब बढ़ता गया, इसमें दबाव झेल नहीं पाई महिलाएं व बच्चे नीचे गिर गए और लोग उनके ऊपर से गुजरते गए।