बच्चा बिस्तर में पेशाब क्यों करता है , baccha bistar mein peshab kyon karta hai
बच्चा बिस्तर में पेशाब क्यों करता है , बच्चे बिस्तर पर पेशाब क्यों करते हैं , बच्चों का बिस्तर में पेशाब करने का कारण , बच्चों का बिस्तर में पेशाब करना कैसे रोके ?
अनेक प्राचीन ग्रंथों से ज्ञात होता है कि जब भी कोई बच्चा लगातार 5 दिन या उससे अधिक दिन तक बिस्तर में पेशाब करता है तो उसको अपने आराध्य देव का दोष होता है इसलिए बच्चा बिस्तर में पेशाब करता है।
तथा वर्तमान समय में भी बच्चे बिस्तर में पेशाब करते हैं लेकिन उनके माता-पिता इसको छोटी समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं जो की बच्चे के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होता है। यदि बच्चा कई दिनों तक लगातार बिस्तर में पेशाब करता है तो उसको और भी शारीरिक कष्ट उत्पन्न हो सकते हैं।
बच्चों द्वारा बिस्तर में पेशाब करने का कारण उसके आराध्य का दोष होता है। जिसके चलते ही बच्चा स्वपन देखता है तथा उस दौरान ही बच्चा बिस्तर में पेशाब करता है। लेकिन उनके माता-पिता इस बात को यह कहते हुए टाल देते हैं कि शायद बच्चा डर कर बिस्तर में पेशाब करता है।
यह भी पढ़ें बच्चे के जन्म का शुभ मुहूर्त 2023 | Bacche ke janm ka Shubh muhurt
दरअसल में बच्चा कभी भी डर से बिस्तर में पेशाब नहीं करता है क्योंकि डर के अंदर बच्चा चिल्लाता है ना की पेशाब करता है।
बच्चे का बिस्तर में पेशाब करना रोकने के लिए आपको अपने आराध्य देव की आराधना करनी चाहिए और यदि ऐसा करने से भी बच्चे का पेशाब करना नहीं रुक रहा है तो आपको भेरू जी की आराधना करनी चाहिए ऐसा करने से बच्चे का बिस्तर में पेशाब करना रुक जाता है।
किंतु यदि अपने आराध्य देव की आराधना करने के बाद भी बच्चे का पेशाब करना नहीं रुकता है तो आपको किसी भी अच्छे चिकित्सक के पास अपने बच्चे को दिखाना चाहिए।
यह भी पढ़ें बच्चे के जन्म पर थाली क्यों बजाई जाती है ?
Disclaimer- उपयुक्त जानकारी हमारे द्वारा विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त करके आपके साथ साझा की गई है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं होगा।