राहुल गांधी कल सुबह जाएंगे हाथरस, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार सुबह हाथरस जाएगे, यहां पर राहुल गांधी सत्संग के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
हाथरस में हुई इस घटना में 121 लोगों की जान गई हैं, भोले बाब नाम के प्रवचनकर्ता के सत्संग समाप्त होने के बाद यह भगदड़ मची थी, इसमें मृतकों में ज्यादातर महिलाओं की जान गई।
उत्तरप्रदेश पुलिस ने इस कार्यक्रम की आयोजन समिति से जुड़े हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, प्रेस कांफ्रेंस करके आईजी शलभ माथुर ने बताया कि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर ₹100000 का इनाम रखा गया है, आईजी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोलेबाबा से पूछताछ की जाएगी।
अगर बाबा का रोल सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।