घर में पोछा किस दिन नहीं लगाना चाहिए , ghar mein pahuncha kab Nahin lagana chahiye
इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि घर में पोछा किस दिन नहीं लगाना चाहिए , घर में पोछा कब नहीं लगाना चाहिए , घर में पोछा लगाने का अशुभ दिन से संबंधित विस्तृत जानकारी।

घर में पोछा किस दिन नहीं लगाना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार दोपहर के समय के बाद तथा सूर्यास्त होने के बाद कभी भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ होता है।
घर में पोछा हमेशा सूर्योदय होने के बाद ही लगाना चाहिए क्योंकि जब भी पोछा सूर्योदय होने के बाद लगाते हैं तो घर से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है तथा सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।
गुरुवार के दिन कभी भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस दिन पोछा लगाना वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अनुकूल नहीं होता है।
यह भी पढ़ें घर में चांदी का कछुआ रखने के फायदे , chandi ka kachhua rakhne ke fayade
हिंदू माह के शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसे प्राचीन मान्यताओं के आधार पर अशुभ माना जाता है।
अमावस्या के दिन भूलकर भी घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए अन्यथा इससे घर में अशांति फैलती है तथा अचानक कोई आपत्ति का सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी जातक को दिन के समय में अपने घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है तथा गृह क्लेश का संकट उस घर में मंडराता रहता है।
यह भी पढ़ें Vastu Tips | Ghar me mandir kaisa ho | कैसा होना चाहिये घर में भगवान का पूजा का स्थान मंदिर
हिंदू कैलेंडर के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष के अंदर यदि हो सके तो घर में कभी भी पोछा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इस दौरान पोछा लगाने से मानसिक कष्ट बढ़ते हैं तथा शारीरिक कष्ट भी उत्पन्न होने का भय बना रहता है।