लोक देवता वीर बिग्गाजी का जीवन परिचय 2024 | Veer biggaji Biography in Hindi
लोक देवता वीर बिग्गाजी का जीवन परिचय 2024 | Veer biggaji Biography in Hindi , वीर बिग्गाजी का जन्म कहां हुआ ? , वीर बिग्गाजी का मुख्य मंदिर कहां है ? , वीर बिग्गाजी के माता-पिता का नाम।

लोक देवता वीर बिग्गाजी का जीवन परिचय 2024 | Veer biggaji Biography in Hindi
गौरक्षक लोक देवता वीर बिग्गाजी सिंध के मुस्लिम लुटेरों से गायों की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। वीर बिग्गाजी को राजस्थान के बीकानेर जिले में मुख्य रूप से मान्यता प्राप्त है तथा इनका गौरक्षक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है।
वीर बिग्गाजी का जन्म कहां हुआ ?
लोक देवता वीर बिग्गाजी का जन्म राजस्थान के बीकानेर जिले के रिड़ी गांव में किसान परिवार में हुआ था।
वीर बिग्गाजी का मुख्य मंदिर कहां है ?
लोक देवता वीर बिग्गाजी का मुख्य मंदिर बिग्गा गांव बीकानेर में स्थित है। इस मंदिर को धड़देवल कहा जाता है। क्योंकि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार जब वीर बिग्गाजी जी ने गौ रक्षा के लिए सिंध के मुसलमानों से युद्ध लड़ा था तो यहां पर वीर बिग्गाजी के शरीर का धड़ गिरा था। इसलिए इसे धड़देवल कहा जाता है।
लोक देवता वीर बिग्गाजी का अन्य मंदिर
लोक देवता वीर बिग्गा जी का अन्य मंदिर उनके जन्म स्थल रिड़ी गांव बीकानेर में है। इस मंदिर को शीश देवल कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि युद्ध के दौरान वीर बिग्गाजी का शीश यही गिरा था इसलिए इसे शीश देवल के नाम से पुकारा जाता है।
वीर बिग्गाजी के माता-पिता का नाम
किसान परिवार में जन्मे लोक देवता वीर बिग्गाजी के पिता का नाम राव मोहन तथा माता का नाम सुल्तानी देवी था।
वीर बिग्गाजी की पत्नी का नाम
लोक देवता वीर बिग्गाजी की पत्नी का नाम मीरा था।