Skip to content
Gaanv Khabar

Gaanv Khabar

  • Contact us
  • About us
  • Disclaimer

ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें।

March 9, 2022 by NewsTeam

ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करें।

वर्तमान समय में लगातार लोगों का माइक्रोब्लॉगिंग एप्लीकेशन टि्वटर लोकप्रिय एप्लीकेशन बनता जा रहा है।
एवं हर कोई ट्विटर पर ब्लूटिक कैसे प्राप्त करें। जानना चाहता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टि्वटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है ?

वैसे ट्विटर पर आम आदमी को ब्ल्यू टिक प्रदान नहीं किया जाता , केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो पॉपुलर होते हैं या फिर अन्य न्यूज़ एजेंसी , टेलीकॉम कंपनी या अन्य कंपनियों को मिलता है जो कि काफी लोकप्रिय होती है।
अगर कोई व्यक्ति ट्विटर पर ब्ल्यू टिक लेना चाहता है तो उसके लिए वह व्यक्ति राजनीति में या पत्रकार या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हो और ट्विटर पर सक्रिय होना जरूरी है।

ज्यादातर ट्विटर यूजर्स यह पता नहीं होता कि ट्विटर पर ब्ल्यू टिक क्या होता है ? ट्विटर पर ट्विटर कम्पनी द्वारा हमारी प्रोफाइल पर नाम के आगे एक ब्ल्यू रंग का राइट टिक होता है । जो कि प्रमाणित करता है कि प्रोफाइल पॉपुलर व्यक्ति या किसी एजेंसी की अधिकारिक हैं ।
ताकि टि्वटर यूजर्स किसी पॉपुलर व्यक्ति की फर्जी आईडी से भ्रमित तक ना हो ।

ट्विटर पर ब्ल्यू टिक के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अपने मोबाइल में या अपने कंप्यूटर में ट्विटर को ओपन करना होगा, ट्विटर को ओपन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाकर वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।

वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट करने के लिए टि्वटर आपसे आपकी आईडी को प्रमाणित करने के लिए कुछ जरूरी मांग करेगा , एवं टि्वटर पर हमारे द्वारा वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट सबमिट कर देने के बाद टि्वटर हमारी वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट का रिव्यू करेगा और अगर हमारी टि्वटर वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट सही पाई जाती है तो ट्विटर यूजर्स को ब्ल्यू टिक प्रदान कर देता है।

लेकिन एक बार टि्वटर अकाउंट वेरीफाई हो जाने का अर्थ यह नहीं होता कि वह स्थाई हो जाएगा , ट्विटर कभी भी किसी भी यूजर्स का वेरीफिकेशन रद्द करने की भी क्षमता रखता है।

सचिन पायलट व सारा पायलट की शादी की कहानी ( story of Sachin Pilot and Sara pilot )

पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 लाइव | Punjab election live result 2022

ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाये Twitter Pr Account Kaise banaye

ट्विटर क्या है और इसे कैसे यूज़ करें ( Twitter Kya hain )

 

Categories ALL Tags Twitter account par blue tick kaise prapt karen
© 2025 Gaanv Khabar • Built with GeneratePress