सचिन पायलट व सारा पायलट की शादी की कहानी ( story of Sachin Pilot and Sara pilot )
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की शादी की कहानी काफी रोचक है , सचिन पायलट की पत्नी का नाम सारा पायलट है जो कि जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला की पुत्री है।
सचिन पायलट एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गए , सचिन पायलट ने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई की , वहीं फारूक अब्दुल्ला की बेटी सारा भी एमबीए की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका इसी यूनिवर्सिटी में चली गई।
दोनों भारतीय होने की वजह से धीरे-धीरे दोस्ती हो गई एवं कुछ सालों बाद इस दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया।
सचिन पायलट और सारा की पढ़ाई संपूर्ण होने पर दोनों वापस भारत आ गए , एवं दोनों ने शादी के लिए अपने परिवार को राजी करना चाहा ।
लेकिन इस बात से सचिन पायलट के परिवार वाले राजी नहीं थे और सारा के परिवार वाले भी इस रिश्ते से राजी नहीं थे ।
क्योंकि सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में एक बड़े नेता के तौर पर उभर रहे थे और सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे , इन परिवारों को डर था कि इस शादी के बाद हिंदू और मुस्लिम वोट बैंक के बीच दरार ना आ जाए।
हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Biography of Hanuman Beniwal)
लेकिन सचिन पायलट व सारा ने अपने परिवार की बात नहीं सुनी और दोनों प्यार में डूबे रहे ।
15 फरवरी 2004 को सचिन पायलट व सारा पायलट की शादी नई दिल्ली में हुई थी।
रोचक बात यह भी है कि सचिन पायलट और सारा की शादी में सारा के परिवार से कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था ।
जानकारी के अनुसार उस समय सारा के पिता फारूक अब्दुल्ला लंदन में थे , एवं सारा के भाई उमर अब्दुल्ला ने स्वास्थ्य का हवाला दिया ।
लेकिन शादी के बाद दोनों के परिवार राजी हो गए और सारा पायलट के पिता फारूक अब्दुल्ला ने सचिन पायलट को अपनी पुत्री का पति मान लिया।